ट्रडीशनल लुक के लिए ट्राई करें गजरे के 7 डिफरेंट हेयरस्टाइल

punjabkesari.in Saturday, Oct 20, 2018 - 02:58 PM (IST)

करवा चौथ आने में कुछ ही दिन बाकी हैं । इस दिन का महिलाओं को बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है। करवा चौथ पर ज्यादातर महिलाएं ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आती हैं। अगर आउटफिट ट्रेडिशनल है तो उसके साथ हेयरस्टाइल भी वैसा ही होना चाहिए। आजकल गजरे का फैशन काफी ट्रैंड में है। आप भी इस बार गजरा लगाना चाहती हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे हेयरस्टाइल बताते हैं जिसमें आप गजरे को डिफरेंट तरीके से वियर कर सकती हैं। 

Beautiful hairstyle with Gajra - ब्यूटीफुल हेयर स्टाइल  विथ गजरा

 Best Gajra Design images - बेस्ट गजरा डिज़ाइन इमेज


यह स्टाइल काफी पुराना हैं बाजार से आपको रैडीमेट गजरा आसानी से मिल जाएगा नहीं तो आप कलियों को धागे में पिरोकर भी गजरा तैयार कर सकती हैं। लो बन बनाएं और इसे बन के ऊपर गोलाई में लगाएं।

Traditional low bun with flowers - ट्रेडिशनल  लौ बन विथ फ्लावर 


Gajra Hairstyle with  Saree -  गजरा हेयर स्टाइल विथ  साड़ी 

Gajra hairstyle for long hair - गजरा हेयर स्टाइल हेयर स्टाइल विथ लॉन्ग हेयर


Beautiful hairstyle with Net Gajra - ब्यूटीफुल हेयर स्टाइल  विथ  नेट गजरा

Hairstyle Bun with Gajra - हेयर  बन स्टाइल  विथ गजरा


कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो आप हाफ-मून गजरा स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इसको आप फ्रेंच रोल हेयस्टाइल पर बना सकती हैं। 

Beautiful Gajra Hairstyles for Wedding - ब्यूटीफुल गजरा हेयर स्टाइल फॉर वेडिंग 

Simple Hairstyle with Jasmine Flowers - सिंपल हेयर स्टाइल  जास्मिन फ्लावर

Bridal Hairstyle with Jasmine Flower - ब्राइडल  हेयर स्टाइल विथ जास्मिन फ्लावर 

Indian Bridal Gajra Hairstyles For Wedding - इंडियन ब्राइडल गजरा  हेयर स्टाइल फॉर वेडिंग


अगर आप बालों को खुला छोड़ना चाहते हैं तो बालों पर रंग-बिरंगे छोटे-छोटे फूलों वाला गजरा लगा सकते हैं। 

Open hairstyle with Gajra - ओपन हेयर स्टाइल विथ गजरा

Simple Indian Hairstyles with Gajra - सिंपल इंडियन हेयर स्टाइल विथ गजरा 


जिन महिलाओं के बाल लंबे वह करवा चौथ पर चोटी करके गजरा लगा सकती हैं। 
 

Content Writer

Nisha thakur