Karva Chauth Special: ड्रेस के हिसाब से चूज करें हेयर स्टाइल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 03:39 PM (IST)

महिलाओं के लिए करवाचौथ का व्रत बेहद खास होता हैं। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जल व्रत रखती हैं। वहीं इस खास अवसर पर महिलाएं सौलह श्रृंगार करती हैं और खूब संज-सवर कर रहती है। बात अगर महिलाओं के स्पैशल दिन की हो और इसमें आउटफिट के साथ हेयर स्टाइल का जिक्र ना हो ऐसा तो कभी नहीं हो सकता। देखा जाए तो हेयरस्टाइल आपकी आउटफिट में एक अहम रोल निभाता है। अच्छा हेयरस्टाइल किया हो तो सिंपल से सिंपल ड्रेस भी बेहद खूबसूरत लुक देती है। आप चाहें तो अपनी ड्रेस के अनुसार हेयर स्टाइल कर सकती हैं। 

करवाचौथ पर साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ आप बन हेयर स्टाइल बनाकर उसपर गडरा लगा सकती हैं। 

आप चाहें तो इस तरह चोटी बनाकर उसपर फूल या फूलों के क्लीप्स लगा सकती हैं।

अगर आप लहंगा या साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ बालों को कर्ल कर इस तरह खुले छोड़ सकती हैं। 

आप चाहें तो बालों के इस तरह से साइड में भी खुले छोड़ सकती हैं।

आप लहंगे और कुर्ती के साथ साइड बन भी बना सकती हैं। यह आपको क्लासी लुक देगा। 

शरारा सूट के साथ आप बालों को कर्ल कर खुलें रखें और चाहें तो इसके साथ मांग टीका भी लगाएं। जो आपको लुक को कंप्लीट करेगा। 

अनारकली सूट के साथ बन बनाएंगी तो आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे। 

आप साइड चोटी कर उसे फूलों से सजा सकती हैं। 

लहंगा या साड़ी के साथ बन बनाकर उस पर गजरा लगा सकती हैं। 

पफ बनाकर सिंपल पोनीटेल बनाए, जो आपको एथनिक सूट में काफी खूबसूरत लुक देगा। 

Content Writer

Bhawna sharma