मम्मी करिश्मा के जैसे सेम कलर की ड्रैस में नजर आई बेटी समायरा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 02:50 PM (IST)

स्वर्गीय राज कपूर के नाती अरमान जैन और उनकी मंगेतर अनीसा मल्होत्रा 3 फरवरी 2020 को शादी के बंधन में बंधे। उनकी शादी के हर फंक्शन में जहां बॉलीवुड के कई सितारा धमाल मचाते हुए नजर आए। वहीं कपूर सिस्टर्स खूब एंजॉय करती हुई दिखाई दी। अपनी ग्रेंड वेडिंग के बाद बीती रात हुई अरमान और अनीसा की दूसरी रिसेप्शन पार्टी में सभी सितारे बेहद सुंदर दिखाई दिए। 

बात करें अगर करिश्मा कपूर और उनकी बेटी समायरा की ड्रेस कि तो वो उनके कजिन अरमान की पहली रिसेप्शन पार्टी की तरह सेम कलर की ड्रेस में नजर आई। दोनों की ड्रेस की बात करें तो करिश्मा ने सिल्वर कलर का लॉन्ग सूट पहना हुआ था। जिसमें सुंदर और हैवी एम्ब्रायडरी की हुई थी। वहीं उनकी मम्मी करिश्मा की तरह सिल्वर कलर के ही लहंगे में नजर आई। जिसमें वाइट कलर का वर्क किया हुआ था। 

Image result for armaan reception party pic,nari

दोनों ही पार्टी में चार- चांद लगा रही थी। करिश्मा ने लॉन्ग सूट के साथ कानों में मैचिंग ईयररिंग्स और अपने लैफ्ट हैंड में सिंपल की रिंग और राइट में कड़ा पहना पहना हुआ था। साथ ही उनका ड्रेस से मैच पोटली बैग उनको और भी अट्रैक्टिव लुक दे रहा था। 

Image result for armaan reception party pic,nari

बेटी समायरा ने लहंगे के साथ क्रॉप टॉप पहना था। साथ ही मम्मी करिश्मा की तरह सिंपल ईयररिंग पहने। इसके अलावा लूज हेयर और गले में चेन पहने समायरा एकदम परफेक्ट दिखाई दे रही थी। 

Image result for armaan reception party pic,nari

अगर बात उनके मेकअप की करें तो दोनों ने न्यूड मेकअप किया हुआ था और करिश्मा ने बालों का बन बनाया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static