UNICEF इवेंट में खूबसूरत ट्रैडीशनल अवतार में दिखीं करीना

punjabkesari.in Sunday, May 13, 2018 - 06:30 PM (IST)

एक तरफ ऐश्वर्या और दीपिका कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने जलवे बिखेर रही है, वहीं दूसरी तरफ करीना अपने एक से बढ़कर एक ड्रैसअप ट्राई करके लोगों को दीवाना बना रही। आज करीना को दिल्ली में हो रहे UNICEF इवेंट में स्पॉट किया गया, जहां उनका खूबसूरत ट्रैडीशनल अवतार देखने को मिला। 

 

A post shared by Naina Sawhney (@nainas89) on

 

इस दौरान करीना ने क्रीम कलर की राजस्थानी स्टाइल कुर्ती के साथ मैचिंग शरारा पहना। उनके इस आउटफिट पर गोल्डन इम्ब्रॉयडरी वर्क देखने को मिला, जिसके साथ करीना ने मिरर वर्क दुपट्टा कैरी किया। 

 

बोल्ड आई-मेकअप के साथ करीना ने गोल्ड झूमकेे पहनें, जो उनके एथनीक लुक को और भी खूबसूरत बना रहे थे। इस इवेंट में करीना उन मेहमानों में से एक थीं, जिन्होंने देश में बच्चों के वेलफेयर और सेफ्टी के बारे में बात की थी। 

Punjab Kesari