Kareena Kapoor इस ट्रिक से रखती है डार्क सर्कल्स को दूर! आप भी जरूर करें ट्राई

punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 11:18 AM (IST)

डार्क सर्कल्स आजकल एक आम सी बात हो गई है। हर कोई इससे परेशान है। युवाओं का बढ़ता स्क्रीन टाइम है और खराब खान-पान के चलते डार्क सर्कल्स की समस्या हो जाती है।  इससे आपकी पूरी पर्सनालिटी को खराब हो जाती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं तो आइए आपको बताते हैं बेबो करीना कपूर की ब्यूटी ट्रिक्स जिससे उनका चेहरे ग्लोइंग रहता है डार्क सर्कल्स खत्म हो जाते हैं...

लें पूरी नींद

कोशिश करें कि आप वर्कलोड को कम करके अपनी नींद को पूरा करें। ये आपके डार्क सर्कल्स रिमूव करने में मदद करेगा।

हाइड्रेट रहें

कोशिश करें कि आप पूरे दिन पानी पिएं और अपने आपको हाइड्रेट करने की कोशिश करें।

करें धूप से बचने की कोशिश

तेज धूप आपकी स्किन को खराब कर देती है कोशिश करें कि आप धूप से दूरी बनाएं रखें।

कोल्ड कम्प्रेस

कोशिश करें कि कोल्ड कम्प्रेस करें इसे आंखों के नीचे रखकर सिकाई करें इससे आंखों को रिलैक्स मिलता है।

करें खीरे का प्रयोग

खीरे में एंटी इम्पलेमेटरी गुण होते हैं यह आपकी आंखों से डार्क सर्कल्स को दूर करने में कारगर है।

टी बैग्स

ठंडे टी बैग्स आपकी आंखों के लिए काफी फायदेमंद हैं। इसमें कैफीम की मात्रा ज्यादा होती बै इसलिए ये आंखों के डार्क सर्कल्स को दूर कर देता है।

टमाटर नींबू का रस

टमाटर नींबू के रस में विटामिन सी की मात्रा ज्यादा होती है। ये आपके डार्क स्पॉट्स को कम करने में मददगार है।

Content Editor

Charanjeet Kaur