कोरोना वाॅरियर्स की मदद के लिए आगे आई करीना, बांटी एंटी माइक्रोबियल टी-शर्ट
punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 06:14 PM (IST)
देशभर में छाया कोरोना वायरस का संकट कितने ही लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। वहीं कोरोना वाॅरियर्स बिना अपनी जान की परवाह किए इस वायरस से संक्रमित लोगों की जान बचाने में जुटे हुए हैं। ऐसे में कोरोना वाॅरियर्स की सुरक्षा भी बेहद जरूरी है। कई स्टार्स और राजनीतिक हस्तियों के बाद अब एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन योद्धाओं की मदद के लिए आगे आई हैं।
हाल ही में करीना ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में काम कर रहे कोरोना वाॅरियर्स को एंटी माइक्रोवियल टी-शर्ट बांटी है। इसके साथ ही करीना ने एक वीडियो शेयर कर उन सभी का धन्यवाद भी किया है। शेयर की गई वीडियो में करीना कहती हैं कि ऐसे मुश्किल समय में हम दूसरों की रक्षा के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं हमें वो करना चाहिए। वह कोरोना वाॅरियर्स का धन्यवाद करती हुई उनके प्रयासों की सराहना करती हैं। करीना आगे कहती है कि जब पूरी दुनिया घरों में बंद थी तो आप लोगों ने आगे आकर हमारी रक्षा की।
वीडियो के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, 'जरूरतमंद लोगों को बचाने के लिए हर दिन स्वास्थ्य देखभाल करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों का दिल से आभार। हमें ये दिखाने के लिए धन्यवाद कि हम एक साथ हमेशा स्ट्रांग रहेंगे।' करीना के इस नेक काम की हर कोई तारीफ कर रहा है।
वहीं अगर बात करें करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर आमिर खान नजर आएंगे। गौरतलब है कि करीना दूसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने बीते दिनों ये गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की थी।