BB 16: Karan Kundra की जुबां पर गलती से आ गया विनर का नाम! ये कंटेस्टेंट घर ले जाएगा ट्रॉफी
punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 04:26 PM (IST)

बिग-बॉस 16 के फिनाले को कुछ ही दिन दूर हैं, जहां टॉप 5 की रेस से मंडली की सुंबुल तौकीर खान और निमृत कौर आहलूवालिया शो से बाहर हो गई हैं, तो वहीं शो को उनके टॉप 5 भी मिल गए हैं। टीवी इंडस्ट्री के सेलेब्स अपने-अपने फेवरेट के जीतने की बात करते हुए दिख रहे हैं। इसी बीच बिग-बॉस 15 के पॉपुलर कंटेस्टेंट करण कुंद्रा ने शो के विनर का नाम बता दिया, जिसके चलते फैंस को बड़ा झटका लगने वाला है।
करण कुंद्रा की फैन फॉलोइंग आज से नहीं बल्कि कई सालों से है। एक्टर टेलीविजन पर सबसे पॉपुलर और पसंदीदा पर्सनैलिटी में से एक हैं। बिग-बॉस 15 में हिस्सा लेने के बाद जहां उनकी फैन फॉलोइंग दोगुना हो गई, तो वहीं उन्हें उनका प्यार एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का साथ भी मिला। अब एक्टर ने एक इंटरव्यू में उनके अनुसार बिग-बॉस 16 के विनर का नाम बताया है।
दरअसल, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, शिव और प्रियंका रियल में अच्छा कर रहे हैं, और वे शो के मजबूत प्रतियोगी की तरह दिख रहे हैं। इसी के कारण उन्हें लगता है कि उनमें से कोई एक शो जीत जाएगा। हालांकि केवल करण कुंद्रा ही नहीं है, जिन्हें शिव और प्रियंका चाहर चौधरी ही विनर दिखते हैं। इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्होंने प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे में से बिग बॉस 16 का विनर बताया है।
बता दें, फिनाले 12 फरवरी को होने वाला है, जिसके चलते शो को पांच फाइनलिस्ट मिल गए हैं। इनमें प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, अर्चना गौतम और शालीन भनोट का नाम शामिल है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

Nirjala Ekadashi: निर्जला एकादशी पर शुभ मुहूर्त के साथ जानें, क्या न करें

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

उत्तर कोरिया जून में पहला सैन्य जासूसी उपग्रह करेगा लांच, जापान ने जारी की चेतावनी