मुंबई पर फिर बोली कंगना, कहा- PoK नहीं सीरिया कहना चाहिए था

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 01:10 PM (IST)

बाॅलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत ने हाल ही में मुंबई की तुलना पीओके से की थी। उनके इस बयान के बाद से एक्ट्रेस और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच विवाद शुरू हो गया था। यहां तक कि संजय राउत ने कंगना को उन्हें मुंबई ना आने की धमकी भी दी थी। वहीं अब कंगना ने अपने दिए बयान का बचाव किया है। 

 

कंगना ने किया अपने बयान का बचाव 

हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से करने वाले बयान का बचाव किया है। कंगना ने कहा कि मुझे हरामखोर कहा गया था तभी मैंने कहा था कि मुंबई पीओके जैसा लगता है। जिसके बाद उन्होंने इसका फायदा उठाया, भीड़ को इकट्ठा किया और मुझे लिंच करने की कोशिश की गई। 

 

मुंबई को पीओके नहीं सीरिया कहना चाहिए था- कंगना

कंगना आगे कहती हैं कि मुझे पीओके नहीं सीरिया कहना चाहिए था। क्योंकि जब राहुल गांधी भारत को सीरिया जैसा कहते हैं तब तो कोई भी उन्हें लिंच नहीं करता और ना ही उनका घर तोड़ता है। 

गौरतलब है कि कंगना ने सुशांत की मौत पर सवाल उठाते हुए कहा था कि मुंबई में उन्हें सुरक्षित नहीं लगता है। जिसके बाद कंगना के इस बयान के बाद शिवसेना समेत कई स्टार्स एक्ट्रेस के खिलाफ हो गए थे। यहां तक कि संजय राउत ने कंगना को मुंबई ना आने की धमकी भी दे दी थी।

Content Writer

Bhawna sharma