कंगना रनौत ने किया कृषि बिल का सपोर्ट, विरोध करने वालों को सुनाई खरी-खोटी

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 01:37 PM (IST)

हाल ही में भारी हंगामे के बीच दो कृषि विधेयकों को पास किया गया। जिसका विरोध अभी भी किसान कर रहे हैं। हालांकि इस पर सरकार का कहना है कि इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी लेकिन किसान इस फैसले से बेहद नाराज हैं। वहीं हर मुद्दे पर अपनी बेबाकी से राय रखने वाली कंगना रनौत ने एक बार फिर मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। 

कंगना ने किया कृषि बिल का समर्थन

दरअसल कंगना ने सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हुए एक ट्वीट भी किया है और तो और मोदी सरकार की तारीफ भी की है। कंगना ने पीएम मोदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा ,' प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे गलतफहमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की एक्टिंग करे, नासमझने की एक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? यह वही आतंकी हैं सीएए से एक भी इंसान की नागरिकता नहीं गई मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दीं।'

इससे पहले भी किया था ट्वीट

आपको बता दें कि इससे पहले कंगना ने शनिवार को कृषि विधेयक का समर्थन करते हुए एक और ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था- 'वह जो दिन-रात किसानों की दुर्दशा का शोर मचाते थे वही आज देशहित में किसानों के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर बनाने वाले बिल का बहिष्कार कर, सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को रोकना चाहते हैं। इन दुखी लोगों के दुःख शायद कभी खत्म नहीं होंगे।' 

लोग कर रहे कमेंट

कंगना के इस ट्वीट पर लोग अपनी राय रख रहे हैं। कोई इस पर उन्हें सपोर्ट कर रहा है तो वहीं कोई इस पर उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं। 

Content Writer

Janvi Bithal