रानी लक्ष्मीबाई से कम नहीं निकिता, सरकार दे ब्रेवरी अवार्ड : कंगना रनौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 10:33 AM (IST)

हाल ही में हरियाणा के बल्लभगढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां स्टुडेंट निकिता तोमर की दिनदिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि पुलिस ने आरोपी तौसीफ और उसके साथी को काबू कर लिया है। इस घटना के बाद एक बार फिर लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। आम लोगों के साथ-साथ इस पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में इस पर एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी रिएक्शन सामने आया है। 

PunjabKesari

कंगना ने किया ट्वीट 

कंगना ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा,' देवी निकिता ने जो किया वो जौहर से कम नहीं, वो मिट गई मगर मर नहीं सकती, हम निकिता का ये बलिदान कभी नहीं भूलेंगे, मैं भारत सरकार से विनती करती हूं कि देवी नीरजा की तरह देवी निकिता को भी ब्रेवरी अवार्ड से नवाजा जाए।'

निकिता की बहादुरी की तुलना रानी लक्ष्मीबाई से की

कंगना ने अपने ट्वीट में आगे लिखा ,' निकिता की बहादुरी रानी लक्ष्मीबाई या पद्मावती से कम नहीं है, जिहादी पर उसका मर्डर का जुनून सवार था, अगर वह जीने की चाह रखती, तो उसे उसके साथ जाना था, लेकिन उसने उसके साथ जाने से बेहतर मरने को चुना।  देवी निकिता हिंदू महिलाओं के सम्मान और गर्व के लिए खड़ी हुई थी।'

क्या है मामला?

दरअसल निकिता सोमवार को अपने कॉलेज से वापिस आ रही थी। जहां दो लोगों ने दिनदिहाड़े उसे गोली मारकर हत्या उसकी कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों ने अपराध भी कबूल लिया है। आरोपी की मानें तो निकिता किसी और से शादी करने वाली थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी। बेटी की हत्या पर पिता मूलचंद तोमर ने आरोपियों पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की तौसिफ के खिलाफ पहले भी अपहरण का मामला दर्ज करवाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static