कंगना ने उठाया सोनिया गांधी की चुप्पी पर सवाल, ''क्या आपको बुरा नहीं लगता ?''

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 12:04 PM (IST)

इन दिनों शिवसेना संग चल रहे अपने विवाद को लेकर कंगना रनौत चर्चा में बनी हुई है। दोनों के बीच की जुबानी जंग थमने की जगह बढ़ती जा रही है। कंगना ने ऑफिस में हुई तोड़फोड़ के बाद से मुंबई सरकार को अपने निशाने पर ले लिया है। इसी बीच कंगना ने सोशल मीडिया पर बाला साहेब का पुराना वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने सोनिया गांधी की चुप्पी पर भी निशाना साधा है। 

कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल से बाला साहेब का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'ग्रेट बाला साहेब ठाकरे मेरे सबसे पसंदीदा आइकन में से एक हैं, उनका सबसे बड़ा डर था कि किसी दिन शिवसेना गुटबन्धन करेगी और कांग्रेस बन जाएगी। मैं जानना चाहती हूं कि आज उनकी पार्टी की हालत को देखते हुए उनकी सजग भावना क्या है?'

 

इसके साथ ही कंगना ने सोनिया गांधी की चुप्पी को लेकर ट्वीट किया। एक्ट्रेस ने लिखा, 'प्रिय माननीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी जी एक महिला होने के नाते क्या आपको महाराष्ट्र में आपकी सरकार द्वारा मेरे साथ किए जा रहे इस सलूक से बुरा नहीं लगता? क्या आप डॉ. अंबेडकर द्वारा हमें दिए गए संविधान के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए अपनी सरकार से अनुरोध नहीं कर सकते?'

 

 

बता दें जब से बीएमसी ने कंगना रनौत क मुंबई में स्तिथ ऑफिस तोड़ा है तभी से एक्ट्रेस का गुस्सा सांतवें आसमान पर है। कंगना ने बीएमसी के खिलाफ कोर्ट में याचिका भी दायर की थी। जिस पर 22 सितंबर को सुनवाई होगी। वहीं बीते दिनों कंगना ने एक उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था। जिसके बाद सीएम उद्धव ठाकरे के लिए गलत भाषा बोलने को लेकर कंगना के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है। 

Content Writer

Bhawna sharma