बेरोजगार हुईं कंगना रनौत! 'सरकार को टैक्स देने के लिए भी नहीं है पैसे'

punjabkesari.in Wednesday, Jun 09, 2021 - 05:33 PM (IST)

बॉलीवुड की 'पंगा गर्ल' यानि कि अभिनेत्री कंगना रनौत अकसर अपनी बयानबाजी के लिए सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन आजकल कंगना बेरोजगारी का सामना कर रही हैं। बॉलीवुड में ‘सबसे अधिक फीस’ लेने वाली अभिनेत्री होने के बावजूद वह समय पर अपने टैक्स का भुगतान नहीं कर पा रही हैं, क्योंकि उनके पास ‘कोई काम नहीं’ था। 


कंगना ने टैक्‍स न चुका पाने का बयां किया दर्द 
कंगना रनौत ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर टैक्‍स न चुका पाने का दर्द बयां किया है। उन्‍होंने केंद्र सरकार की 'इच वन पे वन पॉलिसी' पर वीडियो क्‍ल‍िप शेयर करते हुए लिखा कि, भले ही मैं सबसे ज्यादा टैक्स वाले स्लैब में आती हूं। मैं अपनी कमाई का लगभग 45 प्रतिशत टैक्स के रूप में देती हूं।


सरकार द्वारा  फ्री कोविड वैक्‍सीनेशन की घोषणा के बाद कंगना ने दी यह सलाह-
 बतां दें कि इससे पहले जब केंद्र सरकार ने फ्री कोविड वैक्‍सीनेशन की घोषणा की तो कंगना ने इस पर कहा कि सरकार यदि मुफ्त में वैक्‍सीन लगवाएगी तो इससे सरकारी खर्च पर बोझ बढ़ेगा। ऐसे में कंगना ने लोगों की अपील की है कि वैक्‍सीन लगवाने के बाद वह 100 रुपए, 200 रुपए या 1000 रुपए जितना भी संभव हो, पीएम केयर्स फंड में दान करें।

Content Writer

Anu Malhotra