शपथ ग्रहण समारोह में कमला हैरिस ने पहनी खास ड्रेस, हर वर्किंग वुमन लें आइडियाज
punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 05:41 PM (IST)
बीते दिन भारतीयों के लिए सबसे अहम पल था। भारतीय मूल की कमला हैरिस ने अपने माता पिता और भारत का नाम रोशन करते हुए पहली महिला उप राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। यह पल हैरिस के लिए जहां ऐतिहासिक था वहीं तमाम भारतीयों ने भी गर्व महसूस किया। आपको बता दें कि कमला हैरिस राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ काम करेंगी। इस मौके पर कमला हैरिस बेहद सिंपल पर अट्रैक्टिव ड्रेस पहनी थी जिससे किसी भी नजरें नहीं हटी।
अश्वेत डिजाइनर्स ने की थी ड्रेस डिजाइन
कमला हैरिस की ड्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और हर तरफ उनकी ड्रेस के चर्चे हो रहे हैं। इस मौके पर कमला हैरिस ने डार्क पर्पल कलर की फॉर्मल ड्रेस पहनी थी और इसके साथ लॉन्ग कोट कैरी किया था इसके साथ उन्होंने सिंपल सा नेक पीस भी वियर किया था। इस ड्रेस की खास बात यह है कि इसे दो अश्वेत डिजाइनरों ने डिजाइन किया है।
इन डिजाइनर्स ने की ड्रेस डिजाइन
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो कमला हैरिस ने शपथ ग्रहण समारोह में जो ड्रेस पहनी थी वह क्रिस्टोफर जॉन रोजर्स (Christopher John Rogers) और सर्जियो हडसन (Sergio Hudson) ने डिजाइन की है। बता दें कि कमला हैरिस से पहले रोजर्स और हडसन दोनों ने पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा और बेयोंस के लिए भी ड्रेस को डिजाइन की थी। वहीं हैरिस के पति डॉ एमहॉफ ने राल्फ लॉरेन सूट पहना था। जो बाइडन ने भी शपथ ग्रहण के लिए अमेरिकी डिजाइनर का बनाया हुआ गहरे नीले रंग का सूट और ओवरकोट पहना।
अब भई यह कोई पहली बार नहीं है कि कमला हैरिस के कपड़ों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हो बल्कि वह कईं दफा अपनी ड्रेस के कारण चर्चा का विषय बन चुकी हैं। कमला हैरिस का फैशन वर्किंग वुमन को बहुत सारे आइडियाज दे सकता है तो चलिए आपको दिखाती हैं कमला हैरिस की ड्रेसिस की झलक जिससे वर्किंग वुमन को बहुत सारे आइडियाज मिल सकते हैं।
वर्किंग वुमन को अकसर रोज नए नए आइडियाज नहीं मिलते हैं लेकिन आप कमला हैरिस का यह चेक आउटफिट ट्राइ कर सकती हैं।
कोट के साथ आप noted muffler की लुक दे सकती हैं।
फैशनेबल लुक के लिए आप स्कर्ट के साथ कोट पहन सकती हैं।
सिंपल लुक की दीवानी हैं को जीन्स के साथ व्हाइट कोट ट्राई करें।
क्लासी लुक के लिए आप कोट के साथ गले में नेक पीस पहन सकती हैं।
सिंपल आउटफिट्स के साथ कूल जैकेट ट्राई कर सकती हैं।
स्किन और लाइट शेड की दिवामी हैं तो कमला हैरिस का यह लुक जरूर ट्राई करें।
लॉन्ग कोट में कमला हैरिस का यह लुक ट्राई करें।
ब्लैक ड्रेस को कूल लुक देने के लिए लॉन्ग कोट ट्राई करें।