सिर्फ 2 चम्मच क्लौंजी, सफेद बाल जड़ से होंगे काले, कमाल का नुस्खा वो भी सस्ता
punjabkesari.in Monday, Sep 13, 2021 - 03:54 PM (IST)
जैसे-जैसे लोगों की उम्र बढ़ती है बालों का रंग बदलना सामान्य है। मगर, आजकल कम उम्र में ही लोगों को बाल सफेद होने की समस्या हो रही है। यहां तक कि किशोर और 20 साल के लोग भी सफेद बालों की शिकायत करते हैं। हालांकि इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं लेकिन कोई खास फर्क नहीं पड़ता बल्कि उसे केमिकल्स बालों को ज्यादा खराब कर सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताएंगे, जिससे ना सिर्फ सफेद बाल काले होंगे बल्कि उनमें शाइन भी आएगी, वो भी बिना किसी साइड-इफैक्ट के।
बाल क्यों हो जाते हैं सफेद?
मानव शरीर में लाखों बालों के रोम या त्वचा की परत वाली छोटी थैली होती है। रोम बाल और रंग या वर्णक कोशिकाएं उत्पन्न करते हैं. जिनमें मेलेनिन होता है। समय के साथ, बालों के रोम वर्णक कोशिकाओं को खो देते हैं, जिसके परिणामस्वरूप बालों का रंग सफेद हो जाता है।
इसके लिए आपको चाहिए
पानी - एक से डेढ़ गिलास
चायपत्ती - 5-6 चम्मच
कलौंजी - 2 चम्मच
कॉफी पाउडर - 3-4 चम्मच
एलोवेरा जेल - 2-3 चम्मच
कैसे बनाएं पैक?
1. सबसे पहले पानी को गर्म करने के लिए गैस पर रख दें। फिर इसमें चाय पत्ति डाल दें। जब पानी में उबाल आने लगे तो गैस को धीमी कर दें।
2. इसे चम्मच से चलाते रहे और साइड पर लगी चाय पत्ति को पानी में डालते रहें। इसे धीमी आंच पर कम से कम 15 मिनट तक पकाएं।
3. जब पानी उबल जाए तो इसे ठंडा करके एक बाउल में छानकर अलग कर लें। अब इसमें कॉफी पाउडर और एलोवेरा जेल मिलाएं।
4. इसके बाद कलौंजी को मिक्सी में डालकर स्मूद पीस लें। अब इसे चायपत्ती वाले पानी में मिक्स करें।
कैसे करें इस्तेमाल?
सबसे पहले बालों में शैंपू कर लें, ताकि धूल-मिट्टी निकल जाए। इसके बाद पैक को जड़ों व बालों में अच्छी तरह अप्लाई करें। इसे कम से कम 3-4 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद बिना शैंपू व कंडीशनर के इस पैक को धो लें।
कितनी बार करें इस्तेमाल?
हफ्ते में कम से कम 3-4 बार इस पैक का इस्तेमाल करें। अगर आपके समय की कमी रहती है तो हफ्ते में कम से कम 2 बार यह पैक लगाएं।
क्या काले बालों पर कर सकते हैं इस्तेमाल?
अगर आपके बाल काले नहीं है तो भी इस पैक को लगा सकते हैं। इससे बालों में शाइन आएगी और वो जड़ों से मजबूत होंगे। साथ ही नियमित इस पैक को लगाने से बाल झड़ने की समस्या भी कम होगी।
ध्यान रखें कि पैक लगाने के कम से कम 24 घंटे तक किसी भी तरह का शैंपू, कंडीशनर यूज ना करें और ना ही बालों में तेल लगाएं।