Donald Trump की पोती 17 साल की उम्र में ही करोड़ों की मालकिन, देखें उनके स्टाइलिश लुक्स!
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 04:35 PM (IST)

नारी डेस्क: क्या आप जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप की पोती काई ट्रंप कौन हैं? वह न केवल एक पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी हैं, बल्कि छोटी सी उम्र में ही करोड़ों की मालकिन भी बन चुकी हैं। काई का स्टाइल भी बहुत ग्लैमरस है, जो उन्हें हॉलीवुड की हीरोइनों के बराबर खड़ा करता है।
काई ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की बेटी हैं और 17 साल की उम्र में ही उनका नाम चर्चा में आ चुका है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपनी खूबसूरती और स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। काई की कुल संपत्ति लगभग 9.96 करोड़ रुपये बताई जाती है, और उनका फैशन भी काफी शानदार और आकर्षक है।
काई के शानदार फैशन लुक्स
ब्लू शिमरी गाउन
काई का इंस्टाग्राम उनकी एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरों से भरा पड़ा है। एक ब्लू शिमरी गाउन में उनका स्टाइल बेहद आकर्षक दिखता है। गाउन की कटआउट डिटेलिंग और बॉडी-हगिंग फिट उनके लुक को और भी आकर्षक बना देती है। इसके साथ उन्होंने लग्जरी वाइट बैग और जूलरी पहनी है, जिससे उनका लुक और भी आकर्षक लगता है।
पर्पल स्ट्रैपलेस ड्रेस
काई का ग्लैमरस लुक इस पर्पल स्ट्रैपलेस ड्रेस में देखने को मिलता है। मिनी लेंथ ड्रेस में एक साइड में कट और पर्पल शिमर पैटर्न उनका लुक और भी शानदार बना देता है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने एम्बेलिश्ड हील्स, हार्ट ईयररिंग्स और नेकपीस पहने हैं, जिससे उनका फैशनिस्टा वाइब्स उभरकर सामने आता है।
ये भी पढ़ें: Janhvi Kapoor की तरह दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो Try करे उनके ये स्टाइलिश लुक
गोल्डन गाउन
काई को गोल्डन एम्बेलिश्ड गाउन में भी देखा गया है। इस गाउन में थाई-हाई स्लिट और प्लंजिंग नेकलाइन के साथ स्ट्रैपी स्लीव्स हैं। इसे मिनिमल जूलरी और खुले बालों के साथ पेयर करके काई ने एक परफेक्ट ग्लैम लुक दिया है।
वाइट ड्रेस में स्टेज पर
जब काई वाइट ड्रेस पहनकर स्टेज पर उतरीं, तो उनका फैशनेबल अंदाज सबको भा गया। इस ड्रेस में स्लीवलेस डिजाइन और साइट कट्स दिए गए थे, जो काई के लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं। हाई हील्स और मिनिमल जूलरी के साथ उनका लुक बिल्कुल शानदार था।
कैजुअल लुक में भी हैं स्टाइलिश
काई सिर्फ ड्रेस या गाउन में ही नहीं, बल्कि कैजुअल लुक्स में भी बहुत स्टाइलिश नजर आती हैं। एक तस्वीर में वह ऑल वाइट लुक में नजर आ रही हैं, जिसमें उनके स्वेटशर्ट पर अमेरिका का झंडा बना हुआ था। साथ ही उन्होंने डेनिम जींस और शूज पहनकर अपना लुक पूरा किया है।
गोल्फ खेलते हुए दादा के साथ
काई अपने दादा डोनाल्ड ट्रंप के साथ गोल्फ खेलती हुई भी नजर आईं। गोल्फ शॉर्ट्स और स्कर्ट के साथ काई ने वाइट-ग्रे टॉप पहना है, वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने ब्लैक पैंट्स और रेड टोपी के साथ स्टाइल किया। काई का गोल्फ लुक भी बहुत ही आकर्षक था।
काई ट्रंप की ग्लैमरस और स्टाइलिश तस्वीरें हर जगह सुर्खियां बना रही हैं और उन्होंने अपनी उम्र के हिसाब से जो सफलता पाई है, वह वाकई काबिले तारीफ है।