अकेली नहीं Bodyguards संग पाकिस्तान घूमती  थी ज्योति, साथ में रखती थी  AK-47 लिए

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 04:15 PM (IST)

नारी डेस्क: पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़े आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। जहां एक तरफ जांच में यह बात सामने आई है ज्योति ने जुलाई 2023 और सितंबर 2024 के बीच मुंबई की कई यात्राएं कीं तथा उस दौरान उन्होंने कथित तौर पर रणनीतिक स्थानों के संवेदनशील वीडियो और तस्वीरें रिकॉर्ड कीं, वहीं दूसरी तरफ उसकी पाकिस्तान से जुड़ी एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।

PunjabKesari
दरसल  ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान दौरे का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह AK 47 लिए कई बॉडीगार्ड्स से घिरी हुई नजर आ रही हैं। यह वीडियो ज्योति के कथित पाकिस्तानी कनेक्शन और उसे वहां मिली वीआईपी सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। स्कॉटलैंड के एक यूट्यूबर कैलम मिल ने इस वीडियो को शेयर किया है, जो उस वक्त ज्योति के साथ पाकिस्तान गए थे। 


 बाजार में शूट किए गए इस वीडियो में कई बंदूकधारी लोग दिख रहे हैं, जिनकी जैकेट पर 'नो फियर' लिखा हुआ है। इसी बीच ज्योति कैलम से पूछती हैं कि क्या यह उनकी पहली पाकिस्तान यात्रा है। कैलम जवाब देते हैं- नहीं, यह पांचवी बार है। फिर ज्योति पूछती हैं कि क्या वे भारत भी गए हैं और खुद को भारतीय कहकर पहचान देती हैं। जब कैलम पूछते हैं कि पाकिस्तान की मेहमाननवाजी कैसी लगी, तो ज्योति कहती हैं- बहुत अच्छी है।


वीडियो में ज्योति कई सुरक्षाकर्मियों से घिरी हुई दिख रही है, उनके हाथ में एएके47 भी दिखाई दी। अब ऐसे में सवाल यह है कि ज्योति को पाकिस्तान में  वीआईपी ट्रीटमेंट क्यों दिया गया। खबरों के मुताबिक, वह वहां हाई-प्रोफाइल पार्टियों में शामिल हुईं, जहां वह कथित तौर पर पाकिस्तान के सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से मिली। पुलिस का कहना है कि वह भारत लौटने के बाद भी उनके संपर्क में रही। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static