जूता चुराई की रस्म में चले लाठी-डंडे, सालियों को कम पैसे देने पर दूल्हे की हुई जमकर पिटाई
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 04:51 PM (IST)

नारी डेस्क: भारतीय शादियों में "जूता छुपाई" सबसे मजेदार होती है। इसमें दुल्हन की बहनें दूल्हे के जूते छिपाकर उनसे पैसे मांगती हैं और इस दौरान खूब हंसी-मजाक होता है। पर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तो इस रस्म के चलते खूब लाठी-डंडों चले। विवाद तब बड़ा जब दूल्हे ने जूते के बदले दुल्हन की बहनों को 50,000 रुपये की जगह 5,000 रुपये दे दिए। इसके बाद जो हुआ वह तो कोई सोच ही नहीं सकता था।
यह भी पढ़ें:फॉर्च्यून मैगजीन की कवर गर्ल बनी दीपिका पादुकोण
दरअसल शनिवार को उत्तराखंड के चकराता से आया दूल्हा मुहम्मद शब्बीर अपने परिवार के साथ बारात लेकर बिजनौर पहुंचा। शादी की रस्में चल रही थीं, तभी दुल्हन की बहनों ने शब्बीर के जूते चुरा लिए और जूते वापस पाने के लिए उससे 50,000 रुपये मांगे। हालांकि शब्बीर ने उन्हें 5,000 रुपये दे दिए, ऐसे में लड़की वालों ने उसे भिखारी कहना शुरू कर दिया, जिससे दोनों परिवारों के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई।
यह भी पढ़ें:ढाई साल में महिला ने 25 बच्चों को दिया जन्म
शब्बीर के परिवार के अनुसार, दुल्हन के परिवार ने उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और लाठियों से पीटा। हालांकि, दुल्हन के परिवार ने आरोप लगाया कि शब्बीर के परिवार ने उनसे उपहार में मिले सोने की गुणवत्ता के बारे में पूछा तो बहस झगड़े में बदल गई। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया। अब दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।