सिर्फ 5 मिनट और निपट जाएंगे घर के सारे काम

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2017 - 01:13 PM (IST)

इंटीरियर डैकोरेशन: घर को सुंदर और आर्कषक बनाने के लिए साफ-सफाई का होना बहुत जरूरी है। लेकिन घर की साफ-सफाई को लेकर अक्सर महिलाओं की शिकायत रहती हैं कि पूरा दिन निकल जाता है पर उनके घर के काम खत्म नहीं होते। अगर आपकी भी यही शिकायत है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने घर के कामों को बड़ी आसानी से और बड़ी जल्दी से निपटा सकती हैं।

 

1. बर्तन

अगर आप बर्तन धोने जा रही हैं तो डिश वॉशर में बर्तनों के साथ बच्चों के खिलौने और दूसरी प्लास्टिक की चीजों को भी साथ में धो लें। ऐसा करने से चीजे साफ भी हो जाएगी और आपका समय भी बचेगा।

2. गद्दे साफ

कार्पेट, गद्दे और फर्नीचर में धूल बहुत जल्दी जम जाती है। इसलिए इन्हें साफ करने के लिए इनपर बेकिंग सोडा छिड़क दें और 15 मिनट बाद इन्हें वैक्युम क्लीनर की मदद से साफ कर लें।

3. वार्डरोब

वार्डरोब में दाग-धब्बे बहुत जल्दी पड़ जाते हैं। इन्हें साफ करने के लिए आप पुरानी जुराब का इस्तेमाल कर सकती हैं। पुरानी जुराब में कोई क्लीनिंग सॉल्युशन डालें और वार्डरोब पर इसे रगड़ें। 

4. डस्टबिन

अपने किचन के डस्टबिन को नींबू के छिलकों से साफ करें, इसकी सफाई भी अच्छे से होगी और बदबू भी कम होगी।

5. रसोई की सफाई

सोने से पहले रसोई के छोटे कामों को निपटाकर सोएं। इससे अगले दिन के लिए काम कम होगा और सुबह उठकर रसोई भी साफ मिलेगी।

Punjab Kesari