बिग बाॅस में अनूप जलोटा को Kiss करने पर जसलीन मथारू ने दिया यह जवाब
punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 05:53 PM (IST)
बिग बॉस 12 में बतौर कपल एंट्री लेने वाले अनूप जलोटा और जसलीन मथारू का एक इंटरव्यू इन दिनों खूब चर्चा में है। दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जसलीन ने उस बात पर रिएक्शन दिया जब वे शो के दौरान अनूप के साथ डेट पर गई थीं और उन्होंने अनूप के गाल पर किस किया था।
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि बिग बॉस एक एंटरटेनमेंट शो है और शो के दौरान किसी के साथ डेट पर जाने का मतलब यह नहीं है कि आपको रोमांटिक होना जरुरी हो। उन्होंने कहा कि, जरुरी है कि वैलेंटाइन डे पर मैं अपनी मां और पापा के साथ डेट पर नहीं जा सकती? बिलकुल जा सकती हूं। मैं डेट पर अनूप जी के साथ गई, मेरे गुरू जी के साथ। तो इसमें कोई लव एंगल कांसेप्ट हो यह जरुरी नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि, अगर मैंने उनको गाल पर किस भी किया और बोला ये लिपस्टिक छोड़ दो, मैं ऐसी ही हूं, ये मजाक है मेरा। हम ऐसे ही मजाक करते हैं और अनूप जी मुझे जानते हैं इतने सालों से, वो भी जानते है ये बात। हम इन चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं।लेकिन कुछ लोग हैं जो बहुत ज्यादा इस बात का इशू बना लेते हैं।