जापानियों की खूबसूरती का राज, आप भी कर सकते है यूज!

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2017 - 11:08 AM (IST)

ब्यूटी: अधिकतर जापानी लोग काफी खूूबसूरत होते है। उनके चेहरे पर एक अलग सा ही निखार होता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि उनकी सॉफ्ट, गोरी, ग्लोइंग स्किन के पीछे क्या राज है। अगर नहीं तो आप हम आपको इसी राज के बारे में बताएंगे। 

जापानी लोग हजारों सालों से चावल का पेस्ट इस्तेमाल करते  आ रहे है। यहीं पेस्ट उनकी खूबसूरती का राज है। चावल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही इससे बालों से जुड़ी हर समस्या का इलाज हो जाता है। जी हां, वह चावल को इस्तेमाल करने से लगभग 1 घंटे पहले चावल को पानी में भिगोकर रख दें। फिर इसका अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल करें। आइए जानते है इसको इस्तेमाल करने का सही तरीका।  


- चावल को पीस कर इसमें दूध और शहद मिलाएं। फिर इसको स्किन पर लगाएं। इससे चेहरे पर ग्लो आता है। 

- पानी में भिगे हुए चावल को पीसकर इसमें बेकिंग सोड़ा मिला लें। इसको चेहरे पर लगाने से रंग गोरा होता है। 

- चावल के पानी में नींबू का रस और दही मिलाकर लगाने से बालों की चमक बढ़ती है। 

- चावल के पेस्ट में शहद मिलाकर लगाने से चेहरे की टैनिंग दूर होती है। साथ चेहरे पर चमक आती है। 

- उबले चावल के पानी को बालों की जड़ों में लगाकर मालिश करें। आधे घंटे बाद बालों को धो लें। इससे बालों की ग्रोथ बढ़ती है। 

- चावल के पेस्ट में टमाटर पीसकर मिला लें। फिर इसको अपने चेहरे पर लगाएं इससे चेहरे की रंगत निखरती है। 

- चावल के पानी को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से साफ कर लें। इससे चेहरे के रिंकल्स खत्म हो जाते है। 

Content Writer

Vandana