कोरोना में इस जोड़े ने की अनोखे ढंग से शादी, यूं शामिल हुए परिवार वाले
punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 07:00 PM (IST)
कोरोनावायरस का कहर जारी है ऐसे में इस वायरस से बचने का फिलहाल एक ही तरीका है जो है सोशल डिस्टेंसिंग। इस वायरस का प्रभाव कम करने के लिए सरकार ने कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए है़। ऐसे में इस लॉकडाउन के कारण सिंपल शादियों का प्रचलन ज्यादा हो गया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां कॉलेज के प्रोफेसर के इकलौते बेटे ने मुंबई में बिल्कुल साधारण ढंग से शादी की इस शादी में वर वधु और पंडित जी ही मौजूद थे वहीं लड़की का कन्यादान भी मंदिर में रहने वाली एक औरत ने किया।
नवंबर में होनी थी शादी
खबरों की मानें तो दोनों मुंबई में ही नौकरी करते हैं और दोनों की शादी 21 नवंबर को होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा न हो सका इसलिए दोनों ने इसी महीने शादी कर ली।
ऑनलाइन शामिल हुआ परिवार
लॉकडाउन के कारण जहां बच्चों का विवाह शहर से दूर हुआ वहीं परिवार के सदस्य ऑनलाइन जुड़े और उन्होंने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ही नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। घरवाले शादी को अटेंड करने मुंबई तो नहीं जा सकते थे इसलिए उन्होंने जूम एप के जरिए ही शादी की सारी रस्में देखी। इस शादी पर परिवार वालों का कहना है कि बच्चों की खुशी पहले हैं सेलीब्रेशन तो बाद में भी हो जाएगी।