BB14: बेघर होते ही पिता पर भड़के जान कुमार सानू , परवरिश को लेकर कह दी ये बात

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 05:42 PM (IST)

बिग बॉस सीजन 14 में हाल ही में एक नया मोड़ आया है। दरअसल इस बार जान कुमार सानू शो से आउट हो गए हैं। वोटों के आधार पर जान को शो से निकाला गया जिसके बाद उनकी दोस्त निक्की का बुरा हाल है। वहीं जब जान अंदर थे तो नेपोटिज्म का मुद्दा भी उठा था और तो और जान के पिता कुमार सानू संग रिश्ते को लेकर भी बहुत बातें हुई थीं।

खबरों की मानें तो जान पिछले 27 सालों से अपने पिता के टच में नहीं हैं। वहीं हाल ही में घर से बेघर होने के बाद जान ने अपने और पिता के रिश्ते को लेकर बहुत सी बातें साफ कर दी हैं। जान ने अपने इंटरव्यू में कहा ,' हम 3 भाई हैं। मेरी मां, रीता भट्टाचार्या ने हम तीनों को अकेले ही बड़ा किया है। हमारी जिंदगी का हिस्सा कभी पिता रहे ही नहीं। नहीं जानता कि मुझे एक सिंगर के रूप में उन्होंने कभी सपोर्ट और प्रमोट क्यों नहीं किया। आप उनसे पूछ सकते हैं इसके पीछे की वजह। इंडस्ट्री में कई सेलेब्स हैं, जिनका डिवोर्स हुआ है और उन्होंने दोबारा किसी और से शादी की है। उन्होंने शायद कभी अपनी एक्स-वाइफ को लेकर बात न की हो, लेकिन पहली शादी से हुए बच्चों को सपोर्ट करने से कभी पीछे नहीं रहे। बच्चों की जिम्मेदारी हमेशा उन सभी ने निभाई।'

पिता में मुझे लेकर काफी मिक्स्ड फीलिंग्स हैं

इतना ही नहीं जान आगे कहते हैं ,' लेकिन मेरे केस में मेरे पिता कुमार सानू हम में से किसी के भी टच में नहीं रहे। शुरुआत में उन्होंने मेरी परवरिश को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था, इसके बाद मेरे काम को सपोर्ट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, तो मुझे लगता है उनके अंदर मुझे लेकर काफी मिक्स्ड फीलिंग्स हैं।'

उनका कोई अधिकार नहीं कि वो मेरी परवरिश पर सवाल उठाए 

जान आगे कहते हैं ,' मैंने कभी उन वीडियोज को नहीं देखा। मुझे लगता है कि किसी का ये अधिकार नहीं कि वह मेरी परवरिश पर सवाल उठा सके। हर किसी ने मुझे शो में देखा है और उन्होंने मेरी परवरिश की सराहना की है। मुझे लगता है कि मैं किसी को इसपर जवाब नहीं दूंगा। मैं तो कहूंगा कि किसी भी पिता को अपने बच्चों से इतनी नफरत नहीं करनी चाहिए। वह भी इतने लंबे समय तक। आपके पार्टनर के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आपसी सहमति से सभी यह सुनिश्चित करते हैं कि बच्चों पर इसका बुरा असर न पड़े।'

मैनें अपनी राह खुद बनाई है 

नेपोटिज्म को लेकर जान आगे कहते हैं ,' मुझे ये मजाकिया लगता है जब लोग मुझे नेपोटिज्म का प्रोडक्ट बोलते हैं। मैंने अपनी राह खुद बनाई है और आगे भी ऐसे ही बनाता रहूंगा।

Content Writer

Janvi Bithal