घर का सुख-चैन छीन लेगी घर में रखी 5 चीजें, नेगेटेविटी खा जाएगी खुशहाली

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 03:23 PM (IST)

नारी डेस्क: फेंगशुई, वाबी-साबी और वास्तु शास्त्र जैसे प्राचीन विश्वास हमें यह सिखाते आए हैं कि घर की ऊर्जा को कैसे सकारात्मक बनाए रखा जाए और नकारात्मक प्रभावों से कैसे बचा जाए। कुछ लोग इन्हें अंधविश्वास मानते हैं लेकिन दुनियाभर की कहानियां और परंपराएं इस बात की ओर इशारा करती हैं कि कुछ चीजें हमारे घर में बुरा भाग्य ला सकती हैं। सच कहें तो, घर से बाहर की दुनिया में पहले ही काफी तनाव है। ऐसे में अगर घर को भी सकारात्मक ऊर्जा का स्थान बना सके, तो क्यों न बनाएं? अगर आप भी यही सोचते हैं, तो आइए जानें कुछ ऐसी चीजें जिनकी वजह से आपके घर में नकारात्मकता बढ़ सकती है

मरे हुए या कांटेदार पौधे

आजकल पौधों को पालना एक ट्रेंड बन चुका है। लेकिन अगर आपके घर में सूखे हुए पत्ते, मुरझाए फूल या झुके हुए तने वाले पौधे हैं, तो उन्हें तुरंत हटा दें। ऐसे मरे हुए पौधों को घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। फेंगशुई और वास्तु के अनुसार, कांटेदार पौधे, जैसे कैक्टस, भी पुराने और नकारात्मक विचारों को रोक कर रखते हैं। इसलिए इन्हें घर से बाहर करें।

बंद पड़ी या टूटी हुई घड़ी

क्या आपके घर की घड़ी बंद पड़ी है? या कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान ठीक से काम नहीं कर रहा? तो जल्द से जल्द उसे ठीक करवाइए। वास्तु और फेंगशुई के अनुसार, बंद घड़ी, पुराना कैलेंडर, या खराब उपकरण रखना बुरा संकेत होता है। खासकर समय दिखाने वाले उपकरण अगर सही से काम न करें, तो ऐसा माना जाता है कि व्यक्ति जीवन में आगे नहीं बढ़ पाता और वहीं रुक जाता है।

PunjabKesari

टूटा हुआ कांच या आईना

अगर आपने कभी टूटे हुए शीशे में खुद को देखा है, तो आप समझ सकते हैं कि वह कितना अजीब लगता है। टूटा हुआ कांच, चाहे वो आईने में हो, फोटो फ्रेम में हो या किचन के काउंटर में धोखा और असंतुलन को दर्शाता है। मान्यता है कि ऐसा कांच पैसों और अवसरों को घर से बाहर कर देता है। इसलिए टूटे हुए कांच को तुरंत हटाएं।

ये भी पढ़े: शाम के समय घर मे ना करें ये 5 काम, वरना आ सकती है सुख-समृद्धि में रुकावट

नकारात्मक चित्र या पेंटिंग

अगर आप आर्ट लवर हैं, तो यह हिस्सा आपको सोचने पर मजबूर कर सकता है। दुर्घटना, युद्ध, दुख या मृत्यु जैसे दृश्य दिखाने वाली पेंटिंग्स घर में कम ऊर्जा फैलाती हैं। यहां तक कि टैक्सिडर्मी (जानवरों के सिर की सजावट) को भी फेंगशुई में अशुभ माना गया है। घर की दीवारों पर लगने वाला हर चित्र एक ऊर्जा की तरंग लेकर आता है इसलिए उसे ध्यान से चुनें।

बिखरा हुआ बिस्तर

हमारे माता-पिता हमेशा सुबह उठकर बिस्तर ठीक करने की सलाह देते थे, और अब लगता है वो सही थे। ऐसा माना जाता है कि अव्यवस्थित बिस्तर आपको बेचैनी और नींद की कमी दे सकता है।
इसलिए हर सुबह उठकर बिस्तर ठीक करें, चादर को फैला दें, तकियों को फुला दें और हो सके तो कुछ अच्छा संगीत चला लें इससे घर की ऊर्जा भी बेहतर होती है।

PunjabKesari

घर हमारी शांति और सुरक्षा की जगह होता है। अगर हम कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें, तो हम अपने घर को नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षित और सकारात्मक बना सकते हैं। तो अगली बार जब आप अपने घर में बदलाव करें, तो इन बातों को भी ज़रूर याद रखें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static