सर्दियों में भी जरूरी है सनटैन से बचाव, देसी नुस्खों से करें इलाज

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 10:45 AM (IST)

महिलाओं को अक्सर यह लगता है कि सनटैन से बचने की या सनस्क्रीन लोशन लगाने की जरूरत केवल गर्मी में होती है। जबकि ऐसा नहीं है। सर्दियों की धूप भी स्किन के लिए उतनी ही हानिकारक होती है, जितनी की गर्मियों की धूप। चलिए जानते हैं सर्दियों में क्यों लगाना चाहिए सनस्क्रीन लोशन और सनटैन को दूर करने के घरेलू टिप्स।

 

सर्दियों में भी क्यों लगाना चाहिए सनस्क्रीन लोशन?

जहां गर्मियों के मौसम में सनस्क्रीन और मेकअप धूप और पसीने के साथ निकल जाता है, वहीं सर्दियों में ठंडी हवाएं चलने से मॉइस्चराइजिंग लोशन का असर जल्दी खत्म होता है। ऐसे में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करके आप सर्दियों में भी स्किन को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन दे सकते हैं।

सनटैन दूर करने के घरेलू नुस्खे
दही से करें सनटैन दूर

दही में ककड़ी या खीरे का पल्प मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। इससे सनटैन दूर होगा और स्किन भी स्मूद बनेगी। आप चाहे तो दही, टमाटर और नींबू का रस मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं।

बेसन लगाएं

बेसन में गुलाबजल मिलाकर 20 मिनट तक टैन वाली जगह पर लगाएं। फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए गुनगुने पानी से धो लें। इससे सनटैन भी दूर हो जाएगी और चेहरा भी निखरा हुआ लगेगा।

 

नारियल तेल का कमाल

धूप में निकलने से 20-25 मिनट पहले नारियल तेल लगाएं। बाद में इसे गीली कॉटन से साफ कर लें। इससे आपकी स्किन सनटैन से बची रहेगी। इसके अलावा सनटैन को दूर करने के लिए आप नारियल तेल में कोकोआ बटर मिक्स करके भी लगा सकती हैं।

 

तिल का तेल

तिल के तेल में एवोकाडो ऑयल मिक्स करें। फिर इसमें कोको बटर मिलाकर सनस्क्रीन लोशन बनाकर धूप में बाहर निकलने से पहले लगाएं। इससे सर्दियों की धूप से भी आपकी स्किन सनटैन से बची रहेगी।

खीरा और ग्लिसरीन का इस्तेमाल

खीरे को छीलकर मैश करके उसका रस निकाल लें। अब इसमें गुलाबजल और 1 टीस्पून गुलाबजल और ग्लिसरीन मिलाकर सनसक्रीन लोशन की तरह इस्तेमाल करें। इससे ना सिर्फ आपकी स्किन धूप से बची रहेगी बल्कि आपके चेहरे पर ग्लो भी आएगा।

 

आलू लगाएं

सनटैन से छुटकारा पाने के लिए आप 2-3 आलू को छीलकर पीस लें। इस पेस्ट को स्किन पर लगाकर आधे घंटे तक सूखने दें और फिर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।

 

Content Writer

Anjali Rajput