सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बोली ईशा, कहा- घर पर डर के मत बैठिए

punjabkesari.in Monday, Jun 22, 2020 - 04:46 PM (IST)

एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने हाल में ही सोशल मीडिया पर योगा करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों के जरिए उन्होंने बताया कि योग से आप शारीरिक व मानिसक दोनों तरीके से स्वस्थ रह सकते है। इसी के साथ स्ट्रेस फ्री रहने के लिए भी योग सबसे बेस्ट है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Yoga takes you into the present moment. The only place where life exists. Yoga is a great practice for both the body and the mind, it offers peace and mindfulness and helps you get through the daily stress. This #InternationalYogaDay pledge to include the practice of yoga in your daily routine. #yoga #yogapractice #yogaeverydamnday #yogadaily #yogaposes #fitness #breathe #healthylifestyle #mindbodyspirit #doiteveryday #swasthrahomastraho #swasthabharat #mindfulness #meditation

A post shared by Isha Koppikar Narang (@isha_konnects) on Jun 21, 2020 at 3:33am PDT

सुशांत की मौत पर बोली ईशा

इससे पहले ईशा ने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में बात की और पेरेंट्स को सलाह भी दी। ईशा ने कहा, इस हादसे से डर कर घर पर मत बैठिए। जो युवा इडस्ट्री की चकाचौध देखकर एक्टर बनने का सपना देखते है वो अपना सपना जरूर पूरा करें। अपने सपनों के आगे घुटने मत टेकिए बल्कि उन्हें पूरा करें। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Chase your dreams, Live your dreams but never give up on them. Encourage your children to peruse their dreams!! Life is all about the ups and downs, live and learn! #dreambig #liveyourdream #hearttoheart #conversations #livelife #upsanddowns

A post shared by Isha Koppikar Narang (@isha_konnects) on Jun 17, 2020 at 9:35pm PDT

पेरेंट्स को दी खास सलाह

पेरेंट्स को सलाह देते हुए ईशा ने कहा कि बच्चों को कभी भी प्रेरणाहीन ना करें। बच्चे की जिस चीज में रूचि हो उन्हें उसपर फोक्स करने दें। आगे ईशा ने कहा कि मेरी जिंदगी में भी बहुत दिक्कतें आई फिर चाहे वो रिलेशनशिप हो या करियर लेकिन मैंने पूरी कोशिश की उनसे बाहर निकलने की। 

वीडियो के जरिए ईशा ने यह मैसेज देने की कोशिश की कि मुश्किलें हर किसी की जिंदगी में आती है लेकिन उनसे घबराना नहीं चाहिए बल्कि डट कर सामना करना चाहिए। 

Content Writer

Priya dhir