गर्मी में बना कर पीएं Iron Man Cocktail

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 09:47 AM (IST)

गर्मी में कुछ ठंडा पीने का मन कर रहा हैं और आप लेमन जूस, शरबत, कोल्ड ड्रिंक पीकर बोर हो चुके हैं तो इस बार Iron Man Cocktail बना कर पीएं। इसे पीते ही सारी थकान दूर होकर शरीर में एनर्जी आ जाएगी। आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि।

सामग्री
सिंपल सिरप
गोल्ड सैंडिग शुगर (Gold sanding sugar)
बर्फ
अनार का शर्बत- 2 टीस्पून
चेरी वोदका - 30 मि.ली.
बकार्डी- 30 मि.ली.
टकीला- 30 मि.ली.
मीठा और खट्टा मिश्रण- 60 मि.ली. (Sweet & sour mix)
अनानस का जूस- 9 0 मि.ली.
चेरी- गार्निश के लिए

विधि
1. सबसे पहले गिलास के रिम को सिंपल सिरप में डिप करें और फिर गोल्ड सैंडिग शुगर में डिप करें।
2. फिर गिलास को बर्फ से भरें।
3. अब इसमें 2 टीस्पून अनार का शर्बत, 30 मि.ली. चेरी वोदका, 30 मि.ली. बकार्डी, 30 मि.ली. टकीला, 60 मि.ली. मीठा और खट्टा मिश्रण डाल कर हिलाएं।
4. अब गिलास में धीरे-धीरे 90 मि.ली. अनानास का जूस डालें।
5. Iron Man Cocktail बन कर तैयार है। अब इसे चेरी के साथ गार्निश करके सर्व करें।

Punjab Kesari