Republic Day पर Tricolor से सजाएं अपना घर
punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2024 - 05:19 PM (IST)
इस बार देशभर में 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं और यकीनन हर बार की तरह इस बार भी इस राष्ट्रीय त्योहार का जश्न काफी जोश और सम्मान के साथ मनाया जाएगा। ऐसे में अगर आप अपने घर को भी इस त्योहार के रंग में रंगना चाहते हैं तो इसके कई तरीके हैं। आइए जानते हैं कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आप अपने घर को किस तरह से सजा सकते हैं...
लिविंग रूम के सोफे पर आप तिरंगे रंग के कुशन्स रख सकते हैं।
दीवारों को आप इस तरह के खूबसूरत ट्राईकलर लटकन से डेकोरेट कर सकते हैं।
अगर आप घर पर दोस्तो को बुला रहे हैं और गणतंत्र दिवस के मौके पर पार्टी कर रहे हैं तो लिविंग रूम को बैलून, ट्राईकलर कागज के फूल और झंडे से ऐसे डेकोरेट करें।
बच्चों के रूम में भी ऐसे बैलून लगा सकते हैं।
आप चाहें तो ट्राईकलर रंगोली भी बना सकते हैं।
इस तरीके के कागज से खूबसूरत आर्ट बनाकर आप अपने घर की खूबसूरती में चार- चांद लगा सकते हैं।
वहीं आप चाहें तो भारत के राष्ट्रीय प्रतीक को दर्शाने वाले सामानों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ, मोर, अशोक च्रक, बाघ, और बरगद के पेड़ जैसे प्रतीकों को घर की सजावट में शामिल करने से आपके घर की सजावट और भी अधिक खूबसूरत हो सकती है।