Bride-to-be: शादी के दिन दिखना चाहती हैं गोरी तो ट्राई करें ये होममेड उबटन

punjabkesari.in Sunday, Aug 26, 2018 - 05:58 PM (IST)

Glowing Skin : हर लड़की यहीं चाहती है कि वह अपनी शादी में सबसे सुंदर दिखे। इसलिए अगर आपकी शादी नजदीक है तो अपनी स्किन का ध्यान रखना अभी से शुरू कर दें। हैल्दी खाना खाएं, खूब पानी पीए, थोड़ी एक्सरसाइज और उबटन लगाना शुरू कर दे। इससे न केवल शादी के आपके चेहरे पर ग्लो आएगा बल्कि अनचाहे बालों से निजात भी मिलेगा। वैसे तो मार्कीट में आपको कई कैमिकल्स वाले उबटन मिल जाएंगे लेकिन ऐसे समय में अपनी स्किन के साथ कोई भी रिस्क लेना भारी पड़ सकता है। इसलिए होममेड उबटन का इस्तेमाल करें। आज हम आपको होममेड उबटन बनाना सिखाएंगे जो न सिर्फ चेहरे पर फेयरनेस बल्कि ग्लो लाने का काम भी करेगा। 

 


उबटन बनाने की जरूरी सामग्री 
 चंदन पाउडर 
 बेसन
 हल्दी पाउडर 
 गुलाबजल
 दूध 

 


उबटन बनाने व लगाने का तरीका 
बाउल में 2 चम्मच टेबलस्पून चंदन पाउडर डालें। फिर इसमें 2 टेबलस्पून बेसन और  1/2 टेबलस्पूव हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसमें 2 टेबलस्पून गुलाबजल व दूध मिलाएं और अच्छे से मिक्स करके गाढा पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे उबटन की तरह अपनी पूरी बॉडी पर अप्लाई करें और सूखने के बाद सादे पानी से साथ धो लें। उबटन से स्किन गोरी होगी और अनचाहे बालों से छुटकारा मिलेगा। इस उबटन को शादी से कम से कम 1 महीना पहले ही अप्लाई करना शुरू कर दें।  

Content Writer

Sunita Rajput