DIY Ideas: बच्चों के साथ मिलकर घर के लिए बनाएं सुंदर घड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 04:58 PM (IST)

घर के फर्श से लेकर फर्नीचर और दीवारों को हर कोई अपने अंदाज से डैकोरेट करना चाहता है। आजकल तो लोग अपने ही नहीं बल्कि बच्चों के कमरे को भी अलग अंदाज से सजाते है। घर की साज-सजावट का खास हिस्सा घड़ियां भी होती हैं। लोग गर सजाने के लिए बाजार से मंहगी घड़ियां खरीद कर लेते है। इसकी बजाए आप घर पर अपने बच्चों के साथ मिलकर उनके और घर के लिए स्टाइलिश घड़ियां बना सकते हैं। इससे घर की डेकोरेशन भी हो जाएगी और आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे। तो चलिे जानते है किस तरह आप कम पैसों में घर और बच्चों के कमरे के लिए डिजाइनर घड़ी बना सकते है।

सामग्री:-
क्लॉक किट
लीगो बेसप्लेट
लीगो पीस (जो भी आप चाहें)
स्प्रे पेंट
ड्रिल या तेज चाकू
ग्लू

घड़ी बनाने का तरीका:-
1. सबसे पहले लीगो बेसप्लेट के बीच में एक छोटा-सा छेद कर दें।

2. इसके बाद इसमें अपनी पसंद का कोई भी कलर करके सूखने के लिए रख दें।

3. अब इसके बीच में क्लॉक किट को ग्लू की मदद से चिपका दें।

4. क्लॉक किट लगाने के बाद लीगो पीस को डिस्टेंस में ग्लू की मदद से चिपकाएं और सूखाने के बाद दीवार पर डैकोरेट करें।

Punjab Kesari