Plant Decor: लैडर प्लांट से करें घर की सजावट

punjabkesari.in Wednesday, Nov 04, 2020 - 01:15 PM (IST)

घर सजाने के लिए फूलों से बेहतर कोई चीज नहीं होती है। इससे घर महने के साथ और भी सुंदर दिखाई देता है। साथ रंग-बिरंगे फूलों को देख कर मन में पॉजीटिविटी बनी रहती है। लोग फूलों से अपने कमरे, गार्डन व बालकनी को सजाना पसंद करते हैं। मगर बहुत बार घर में स्पेस कम होने के चलते वे अच्छे से डेकोरेशन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप घर पर पड़ी सीढ़ी को अस्तेमाल कर सकती है। सीढ़ी पर आप अपने फूलों के गमलों को रख उसे सुंदर बना सकते हैं। इससे घर सुंदर लगने के साथ आपकी जगह की भी परेशानी दूर होगी। साथ ही बेकार पड़ी सीढ़ी भी काम में आएगी। इसके अलावा आप बाजार से अलग-अलग स्टैंड भी खरीद सकते हैं। तो चलिए जानत हैं सीढ़ी की मदद से घर को डेकोरेट करने के कुछ यूनिक आइडियाज...

PunjabKesari

आपको बाजार से बहुत ही यूनिक व स्टाइलिश लैडर मिल जाएंगे।

PunjabKesari

इसे घर के किसी कमरे में रखा जा सकता है।

PunjabKesari

आप अपनी बालकनी में इसे रख सकती है।

PunjabKesari

सुंदर हर्ब को भी उगाया जा सकता है। 

PunjabKesari

छोटे-छोटे फ्लावर पॉट रखें घर को यूनिक लुक देंगे।

PunjabKesari

आप लकड़ी की जगह लोहे का स्टैंड भी इस्तेमा कर सकते हैं। 

PunjabKesari

हैंडिंग प्लांट से भी इसे सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

ऐसा स्टैंड भी अच्छा लगेगा। 

PunjabKesari

लकड़ी के लैडर स्टैंड में आप कुछ ऐसा खरीद सकती है। 

PunjabKesari

इसे घर की बालकनी, कमरे, गार्डन या छत पर रख सकते हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static