कोरोना के कहर से डरे लोग छोड़ रहे देश, 10 गुना किराया देकर दुबई जाने को तैयार

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 11:39 AM (IST)

देश में कोरोना वायरस के मामलें दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऑक्सीजन की कमी के चलते लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। हालात तो ऐसे हो गए हैं कि अमीर भारतीय देश छोड़कर यूएई जाने लगे हैं। जिस के चलते यूएई के टिकट के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक लोग यूएई की फ्लाइट्स बंद होने से पहले भारी तदाद में वहां पहुंचने में लगे हुए हैं। दरअसल, भारत में कोरोना के रिकाॅर्ड तोड़ मामलों को देखते हुए लोग 10 गुना किराया देकर भी दुबई जाने को तैयार हैं। हालांकि यूएई ने रविवार से भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया हुआ है।

80 हजार के पार पहुंचे टिकट के दाम 

इस समय दुबई जाने वाली कमर्शियल फ्लाइट के टिकट के दाम 80 हजार रुपए तक हो गए हैं। टिकट के ये दाम सामान्य से गुना ज्यादा है। जबकि दिल्ली से दुबई जाने वाली फ्लािट्स के टिकट के दाम 50 हजार रुपए से ज्यादा हो गए हैं। जो कि सामान्य कीमत से पांच गुना ज्यादा है। मगर, अब प्रतिबंध के ऐलान के बाद से किसी भी फ्लाइट की टिकट उपलब्ध नहीं होगी। 

Content Writer

Bhawna sharma