Bride-To-Be: हाई हील नहीं पहनना चाहती तो ट्राई करें ये फ्लेट फुटवियर्स

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 02:10 PM (IST)

वैसे तो लड़कियां अपनी शादी की आउटफिट के साथ हाई हील्स ही चूज करती हैं लेकिन कुछ लड़कियां अपनी शादी के खास मौके पर हाई हील्स से बचने की कोशिश करती हैं। उनका हील न वियर करने की दो वजह हैं। एक तो इसमें लड़कियां खुद को कंफर्ट महसूस करती हैं तो दूसरा जब लड़के की हाइट लड़की के बराबर हो या छोटी हो तो वह फ्लेट फुटवियर पहनना ही पसंद करती हैं। 


ऐसा नहीं है ब्राइडल केवल हाई हील में ही अच्छी लगती है। फ्लेट फुटवियर का अपना ही अंदाज है। अगर आप भी अपनी शादी के दिन फ्लेट हील पहनना चाहती है तो आज हम कुछ खूबसूरत फ्लेट हील्स ढूंढ कर लाए है जो ब्राइड को गॉर्जियस लुक देगी। 


दरअसल, जब हम मार्कीट में इनकी शॉपिंग के लिए जाते है तो ढेर सारी हील्स देखकर हम खुद असमंजन में बढ़ जाते है कि कौन से फुटवियर डिजाइन्स ट्रैंड में और क्या हमें सूट करेगी। इसलिए हम आपकी इसी असमंजसता को दूर करने के टिप्स बता रहे हैं। 


इन दिनों ब्राइड्स अपनी आउटफिट के साथ मैचिंग फुटवियर चुनती है जो परफैक्ट लुक देती है। तो क्यों न आप भी अपनी वैडिंग ड्रैस के साथ मैच करती फ्लेट हील चुनें। 


लेस वर्क वाली फ्लेट हील्स भी ट्राई कर सकती हैं क्योंकि इन दिनों फुटवियर्स की यह डिजाइन्स काफी डिमांड में है। 


गोल्डन कलर की फुटवियर का अपना ही अलग क्रेज है जो हर कलर की आउटफिट के साथ सूट कर जाती है और गॉर्जियस लुक देती है। 


इन दिनों फ्लोरल प्रिंटेड ब्राइडल लहंगे खूब डिमांड में है। अगर आपने भी अपना लहंगा फ्लोरल प्रिंटेड सलेक्ट किया है तो उसी के साथ मैचंग फ्लोरल प्रिंटेड सिंपल फुटवियर ट्राई करें। 


ट्रांसपेरेंट फ्लेट भी आपको काफी गॉर्जियस लुक देगी। इसमें आपके मेहंदी से सजे पैर भी नजर आएगे। 

ब्राइड्स इन दिनों अपने अपने ट्रैडीशनल वैडिंग लहंगे के साथ लोफर ट्राई कर रही है तो क्यों न आप अपनी वैडिंग ड्रैस के साथ मैच करके इम्ब्रॉयडरी वर्क लोफर पहने। 

Content Writer

Sunita Rajput