ये हैं देश के वो राजपरिवार जो आप भी जीते हैं Royal Life

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 03:17 PM (IST)

देश में बहुत साल पहले हर तरफ राजपरिवारों का बोल बाला था, लोकतंत्र की शुरुआत के साथ ही हर तरह से राजघरानों का युग खत्म हो गया। बरसो पहले खत्म हुई राज परिवारों को आज के मॉडर्न जमाने में बहुत कम लोग जानते होंगे। वहीं, देश के बहुत से महल तो अब म्यूजियम में तबदील हो चुके हैं लेकिन आज के समय में भी कुछ राजसी परिवार ऐसे हैं जो अपनी ठाठ-बाठ को आज भी बनाएं हुए हैं। उनका लाइफस्टाइल अब भी पूरी तरह से रॉयल है। आइए जानें कौन सी हैं ये रॉयल फैमिली। 


जोधपुर का शाही घराना


जोधपुर का उम्मेद भवन देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। दरअसल, यह जोधपुर में रहने वाले राजघराने परिवार का प्राइवेट रेसिडेंस हैं। जिसके अंदर कुल 347 कमरे हैं और इसके आधे हिस्से को होटल में तबदील कर दिया गया है। इस शाही परिवार ने महल को होटल में बदलने के लिए ताज ग्रुप के साथ पार्टनरशिप भी की है ताकि इसकी मेंटेनेंस अच्छी तरह से हो सके। 


राजकोट का राजघराना


राजकोट राजघराने के मुखिया का नाम युवराज मंधातासिनजाडेजा हैं। वह पेशे से बिजनेसमैन है। उन्होने फ्यूलडेवलप्मेंट और हायड्रोपावर प्लांट समेत कई बड़े-बडे प्रोजेक्ट्स में इन्वेस्टमेंट किया हुआ है। वह आज भी रॉयल लाइफस्टाइल जी रहे हैं। 

 

सिंधिया राजपरिवार


सिंधिया राजपरिवार शाही मराठा वंश के वंशज हैं, जिनके पास करीब 24 करोड़ रूपये के गहने मौजूद हैं जो पुशतौ से चले आ रहे हैं। इसके साथ ही सिंधिया परिवार के सदस्य राजनीति में भी सक्रिय हैं। 


वाडियार राजवंश


वाडियार राजवंश के मौजूदा मुखिया का नाम यदुवीर राज कृष्णदत्तावाडि है। मॉडर्न होने के साथ उनकी लाइफस्टाइल में राजसी ठाठ देखने को मिलते हैं। उनके पास करीब 15 लग्जरी गाड़ियां और करीब 10,000 करोड़ की संपत्ति है। 
 

Punjab Kesari