डिजाइनर लहंगा ही नहीं, ब्राइडल का नेल आर्ट भी होना चाहिए खास

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 02:18 PM (IST)

मॉडर्न समय में लड़कियां अपनी ब्यूटी को लेकर काफी सतर्क रहती हैं। कोई नया ट्रैंड आता नहीं कि लड़कियां उसे साथ ही फॉलो करने लगती हैं। लड़कियों में नेल आर्ट का क्रेज भी खूब देखा जाता है। कोई बीच वीकेंड हो या कॉलेज फैशन, लड़कियां उसी हिसाब से नेल आर्ट करना पसंद करती हैं। 


इन दिनों ब्राइडल में भी नेल आर्ट का ट्रैंड खूब देखा जा रही है। दुल्हन अपने ब्राइडल आउटफिट के साथ मैचिंग या स्टोन वाला नेल आर्ट करवाती है, ताकि सभी की नजरें अगर उसके हाथों पर जाए तो हर कोई देखता रह जाए। वैडिंग के लिए लड़कियां स्पैशल नेल आर्ट व नेल एक्सटेंशन करवाती हैं। अगर आप शादी वाले दिन सभी का ध्यान नेल आर्ट के जरिए अपनी और अट्रैक्ट करना चाहती है तो आज हम आपको नेल आर्ट के डिफरैंट तरीके बताने जा रहे हैं। 

 
अधिकतर लड़कियों के नेल्स नैचुरली लंबे होते है, जिनपर नेल आर्ट करना आसान हो जाता है लेकिन दिक्कत उन लड़कियों को आती है, जिनके नेल्ट काफी छोटे होते है लेकिन मॉडर्न समय में नेल एक्सटेंशन के जरिए नेल आर्ट करना काफी आसान हो चुका है। 

Content Writer

Sunita Rajput