इंडियन ब्राइड पर खूब सूट करेंगे ये 10 ट्रैंडी एंड यूनिक हेयरस्टाइल

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 05:41 PM (IST)

जिस तरह ब्राइडल लुक में ज्वैलरी और आउटफिट का अहम रोल होता हैं, उसी तरह ब्राइडल का किया हुआ ट्रैंडी हेयरस्टाइल और भी खूबसूरत लुक देने में मदद करता हैं। पहले समय में दुल्हन का सिंपलबन(Hair Bun) बना दिया जाता था लेकिन समय के साथ ब्राइडल हेयरस्टाइल का ट्रैंड भी काफी बदल चुका है। स्टाइलिश बन से लेकर फिश टेल तक का क्रेज इंडियन दुल्हन में खूब देखने को मिल रहा हैं। 

ब्राइडल हेयरस्टाइल डिज़ाइन 


ये हेयरस्टाइल न केवल दुल्हन के लुक को खूबसूरत दिखाने में मदद करेंगे, बल्कि पर्सनैलिटी में चाद चांद भी लगा देंगे लेकिन अक्सर लड़कियों को शादी के दिन अपने हेयरस्टाइल को लेकर कंफ्यून रहती हैं। कई बार ऐसा होता है कि हेयरडो आर्टिस्ट द्वारा किया गया हेयरस्टाइल बिल्कुल पंसद नहीं आता है और शादी में समय कम होने की वजह से हम दूसरा हेयरस्टाइल भी ट्राई नहीं कर पाते है। 

 


बेहतर है कि आप शादी से पहले ही अपना हेयरस्टाइल चूज कर लें, ताकि शादी में कोई दिक्कत ही न हो। अगर आप स्टाइलिश के साथ-साथ ट्रैडी हेयरस्टाइल बनवाना चाहती है तो आज हम आपको कुछ ब्राइडल हेयरस्टाइल दिखाएंगे, जो आपको मॉडर्न ही नहीं, बल्कि काफी डिफरैंट लुक देगा। 

Indian Hairstyle design Image - इंडियन ब्राइडल हेयरस्टाइल डिज़ाइन इमेज 

Beautiful Indian Bridal Hairstyle design Image - ब्यूटीफुल इंडियन ब्राइडल हेयरस्टाइल डिज़ाइन इमेज 


Best indian wedding hairstyle  images - बेस्ट इंडियन वेडिंग हेयरस्टाइल इमेज 

Latest Indian Bridal Hairstyle for Wedding - लेटेस्ट इंडियन ब्राइडल हेयरस्टाइल फॉर वेडिंग 

Simple and Beautiful  Hairstyle Image - सिंपल एंड ब्यूटीफुल हेयरस्टाइल इमेज 

 

Side Parted Ringlet Bun

 

Content Writer

Anjali Rajput