सिर सड़क पर पटका, गर्दन पर रखा घुटना: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय के साथ पुलिस की बेरहमी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 03, 2025 - 04:27 PM (IST)

नारी डेस्क:  ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में पुलिस द्वारा भारतीय मूल के 42 साल के गौरव कुंडी के साथ कथित तौर पर हुई ज्यादती की घटना सामने आई है। गौरव को पुलिस ने गिरफ्तार करते समय जमीन पर गिराकर पीटा और एक पुलिस अधिकारी ने अपना घुटना उनकी गर्दन पर इस तरह रखा कि उन्हें गंभीर चोटें आईं। फिलहाल गौरव का इलाज रॉयल एडिलेड अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

क्या हुआ था घटना के समय?

पुलिस के अनुसार, गौरव कुंडी को उनकी पत्नी के साथ बहस और नशे में होने के कारण गिरफ्तार किया गया था। लेकिन गौरव की पत्नी अमृतपाल कौर ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बेवजह उनके पति से मारपीट की और ज़ोर-ज़बरदस्ती की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने गौरव का सिर सड़क और पुलिस वाहन के बीच में पटक दिया, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई।

PunjabKesari

गौरव की पत्नी ने बताया कि उन्होंने घटना का वीडियो भी बनाया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी ने गौरव की गर्दन पर घुटना रखा है। अमृतपाल ने कहा कि यह पुलिस की कार्रवाई देखकर उन्हें अमेरिका में 2020 में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या की याद आ गई। उन्होंने कहा, “इस तरह की पुलिस कार्रवाई मौत तक ले जा सकती है।”

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस जानलेवा हो सकता है, अगर पहले से हैं ये बीमारियां — ऐसे लोग रहें खास सावधान

 डॉक्टरों का बयान

रॉयल एडिलेड अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि गौरव के दिमाग और गर्दन की नसों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। उनकी हालत बेहद नाजुक है और वे अभी जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। डॉक्टर लगातार उनकी देखभाल कर रहे हैं।

पुलिस का पक्ष

दूसरी ओर, साउथ ऑस्ट्रेलियन पुलिस कमिश्नर ग्रांट स्टीवंस ने कहा है कि पुलिस के बॉडीकैम फुटेज से पता चलता है कि अधिकारी केवल अपना कर्तव्य निभा रहे थे। उन्होंने कहा कि गौरव ने नशे की हालत में अपनी पत्नी से बहस की, जिसे पुलिस ने घरेलू हिंसा का मामला समझा।

PunjabKesari

कार्यवाहक सहायक आयुक्त जॉन डीकैंडिया ने कहा कि शुरुआती जांच में पुलिस के खिलाफ कोई बड़ी गलती नहीं मिली है, लेकिन पूरे मामले की जांच अभी जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी पहलुओं की गहराई से समीक्षा की जाएगी।

गौरव कुंडी कौन हैं?

गौरव कुंडी दो बच्चों के पिता हैं और यह घटना उनके परिवार के लिए बड़ा सदमा है। उनके परिवार और समर्थक इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं और पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा कर रहे हैं।
 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static