Zero Salary पर काम कर रहे हैं भारत के सबसे अमीर शख्स, लगातार तीन साल से नहीं ले रहे  वेतन

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 01:57 PM (IST)

देश के दिग्गज बिजनेसमैन अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ने एक बार फिर दिखा दिया है कि उनका दिल कितना बड़ा है। भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने लगातार तीसरे साल कोई सैलरी नहीं ली। यानी वह पिछले तीन साल से बिना किसी वेतन के अपनी कंपनी में काम कर रहे हैं। 


कोविड महामारी के चलते जब अर्थव्यवस्था और बिजनेस प्रभावित हो रहे थे, तब कंपनी हित में मुकेश अंबानी ने स्वेच्छा से अपना वेतन छोड़ दिया था। रिलायंस की वार्षिक रिपोटर् में बताया गाय कि वित्त वर्ष 2022-23 में अंबानी का पारिश्रमिक शून्य था। विगत तीन वर्षों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर की भूमिका के लिए मुकेश अंबानी ने वेतन के अलावा किसी भी प्रकार के भत्ते, अनुलाभ, सेवानिवृत्ति लाभ, कमीशन या स्टॉक ऑप्शनंस का लाभ भी नहीं लिया। 


इससे पहले व्यक्तिगत उदाहरण पेश करते हुए अंबानी ने अपनी सैलरी 15 करोड़ रु तक सीमित कर दी थी। वे 2008-09 से 15 करोड़ की सैलरी ले रहे थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज में निखिल मेसवानी की सैलरी वित्त वर्ष 2022-23 में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले एक करोड़ रु बढ़कर 25 करोड़ रु सालाना पहुंच गई। 25 करोड़ रु वार्षिक वेतन पर हितल मेसवानी भी कंपनी में काम कर रहे हैं। ऑयल और गैस बिजनेस से जुड़े पी एम प्रसाद का वेतन 2021-22 में 11.89 करोड़ था जो 2022-23 में बढ़कर 13.5 करोड़ हो गया।


खबरों की मानें ते  रिलायंस ने मुकेश अंबानी को अगले पांच साल के लिए शून्य वेतन पर कंपनी का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) नियुक्त करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है। इससे पहले भी मुकेश अंबानी ने  2008-09 से अपने वेतन को 15 करोड़ रुपये तक सीमित कर दिया था। फिर 2020 तक उन्होंने इतनी ही सैलरी ली। मतलब यह हुआ कि 11 वर्षों तक उनकी सैलरी एक जैसी रही। 

Content Writer

vasudha