बारिश के दिनों में ऐसा होना चाहिए आपका Makeup

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2017 - 04:10 PM (IST)

Rainy season makeup tips in hindi : बारिश का मौसम आते ही सभी खुश हो जाते हैं लेकिन यह मौसम अपने साथ कई तरह की परेशानियां भी लाता है। बारिश की वजह से महिलाएं फैलने के डर से मेकअप करना ही बंद कर देती हैं। ऐसे में मौसम के हिसाब से मेकअप करने का तरीका भी बदलना पड़ता है। बारिश के मौसम में चेहरे पर वाटर प्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि इस मौसम में भी खुद को सुंदर बनाए रखा जा सके।

1.  बरसात के इस मौसम में फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से बचें। इसकी जगह फेस पाउडर लगाएं लेकिन फेस पाउडर भी जरूरत से ज्यादा न लगाएं।

2. ब्लशिंग करने के लिए क्रीम ब्लश का इस्तेमाल करें क्योंकि चेहरे पर पानी पड़ने की वजह से ब्लश फैलने का खतरा नहीं रहता।

3. आई शैडो के लिए हल्के रंगों का इस्तेमाल करें जैसे गुलाबी, कत्थई आदि रंग चुनें लेकिन इसमें क्रीम शैडो की जगह पाउडर शैडो यूज करें।

4. इस मौसम में मस्कारा लगाने से बचें क्योंकि इसके फैलने का खतरा अधिक रहता है।

5. आई लाइनर में भी लिक्विड की जगह पेंसिल लाईनर का इस्तेमाल करें।

6. ग्लासी की जगह मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। यह ज्यादा देर तक होंठों पर टिकी रहती है और फैलने का खतरा नहीं रहता।

7. ज्यादातर महिलाएं बालों को खुला छोड़ना पसंद करती हैं लेकिन बरसात के दिनों में बालों को खुला न छोड़ें।


 

Punjab Kesari