डार्क सर्कल छिपाने के लिए यूं लगाएं काजल, जानिए 6 आसान हैक्स

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 12:55 PM (IST)

लड़कियों को शिकायत रहती हैं कि अच्छी क्वालिटी का काजल लगाने के बाद भी वो गर्मियों में व उमस भरे बरसाती मौसम में फैल जाता है। फैले हुए काजल के कारण आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स दिखने लगते हैं, जो देखने में काफी भद्दा लगता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान टिप्स और काजल लगाने का सही तरीका बताएंगे, जिससे आपकी समस्या हमेशा-हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।

बार-बार फैल जाता है काजल तो क्या करें?

अंडरआई एरिया पर लूज पाउडर लगाने के बाद काजल अप्लाई करें। इससे बार उसे लाइनर से आउटलाइन करें। इससे काजल लंबे समय तक टिका रहेगा।

PunjabKesari

डार्क सर्कल

डार्क सर्कल को छिपाने के लिए पहले अंडर आई एरिया में प्राइमर या एलोवेरा जेल लगाएं। कंसीलर लगाकर काजल अप्लाई करें। इससे डार्क सर्कल और झुर्रियों नहीं दिखेंगी।

काजल स्मज हो जाए तो क्या करें?

काजल स्मज हो जाए तो उसे उंगलियों से ठीक ना करें। इससे पूरा लुक खराब हो जाता है। इसकी बजाए फ्लैट ब्रश की मदद से थोड़ा-सा टेलकम पाउडर लगाकर इयरबड से पोछें। इससे फैला हुआ काजल सेट हो जाएगा।

काजल पेंसिल का सही इस्तेमाल

अधिकतर लड़कियां इनर आई कॉर्नर से काजल लगाना शुरू करती हैं, जिससे पेंसिल गीली हो जाती है और आउटर कॉर्नर तक आते-आते काम नहीं करती। ऐसे में आउटर कॉर्नर से काजल लगाना शुरू करें, खासकर जिनकी आंखें छोटी हो।

PunjabKesari

छोटी आंखों को दिखाएं बड़ा

अगर अपर आईलिड पर काजल लगाना हो तो इनर आई कॉर्नर को छोड़ दें। इससे आंखें बड़ी दिखेंगी।

चेहरे के ऑयल से खराब नहीं होगा काजल

ऑयली स्किन या पसीने के कारण काजल फैल जाता है तो परेशान ना हो। आईलिड्स पर थोड़ा-सा टेलकम, लूज पाउडर या कॉम्पैक्ट लगाकर काजल अप्लाई करें। इससे काजल दिनभर टिका रहेगा।

रात को लगाएं काजल

रात को सोने से आंखों ने नीचे गाढ़ा काजल लगाकर ओवरनाइट के लिे छोड़ दें। सुबह उसे साफ कर लें। इससे वह लगा भी रहेगा और दोबारा फैलेगा भी नहीं।

काजल पेंसिल से ऐसे पाएं डार्क शेड

डार्क काजल लगाना पसंद है तो हमेशा जेल बेस्ड जेट ब्लैक काजल लगाएं। जेल काजल ब्रश और पॉट के साथ आते हैं, जिसे आंखों पर बहुत रगड़ना नहीं पड़ता और रंग भी गहरा आता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static