कभी स्माइल तो कभी लाइक... इशारों-इशारों में परिणीति ने राघव के साथ अपने रिश्ते का दे दिया हिंट
punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 09:32 AM (IST)

शादी के सीजन के बीच एक और जोड़ी दूल्हा- दुल्हन बनने को लगभग तैयार नजर आ रही है। हम बात कर रहे हैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की जिन्हें लेकर आए दिन सवाल बढ़ते जा रहे हैं लेकिन जवाब किसी से पास नहीं है। हालांकि अभिनेत्री ने इशारों- इशारों में अपने रिश्ते को लेकर हिंट जरूर दे दिया है।
इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण है राघव का पोस्ट जिस पर परिणीति चोपड़ा का भी रिएक्शन आया है। दरअसल आप नेता ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लोगों के साथ बिताए कुछ पलों को शेयर किया है। इस वीडियो को वैसे तो हजारों लोगों ने पसंद किया लेकिन परिणीति के एक लाइक ने मौसम ही बदल कर रख दिया।
इसे देखते ही लोगों को यकीन हो गया है कि इन दोनों के बीच कोई ना कोई गहरा संबंध जरुर है। इससे पहले परिणीति का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उनकी स्माइल बहुत कुछ बयां करती दिखाई दे रही थी। कुछ दिन पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई परी से जब शादी को लेकर सवाल किया गया तो वह अपनी मुस्कान को रोक नहीं पाई और शरमाती हुई आगे बढ़ गई।
जैसे ही पपराज़ी ने उनके रिएक्शन पर जोर दिया, परिणीति ने कहा, 'हम्म?' उन्होंने सभी सवालों का जवाब गुड नाईट बाय कह कर दिया। उनसे पहले जब आप नेता से कुछ ऐसे ही सवाल किए गए तो उनका भी उनका चेहरा खिल गया और आंखें शर्मा गईं। उन्होंने हंसते हुए पैपराजी से कहा- मुझसे परिणीति नहीं राजनीति पर सवाल करिए। हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि अगर मैं शादी करूंगा तो आपको जरूर बताऊंगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

बुधवार को जरूर करें ये खास उपाय, दुखों का होगा नाश और खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते

लाख कोशिशों के बाद भी आ रही हैं धन कमाने और प्रेम विवाह में बाधाएं, करें ये छोटा सा उपाय

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि