प्रैग्नेंसी में भी दिखना है फैशनेबल तो ट्राई करें करीना की ये ड्रैसेज

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 06:31 PM (IST)

करीना कपूर बॉलीवुड की स्टाइलिश और खूबसूरत हीरोईनों में से एक है। उन्होंने ने अपनी प्रैग्नेंसी के समय भी अपने स्टाइल को बरकरार रखा। गर्भवस्था में भी वह उतनी ही ग्लैमरस और सुंदर नजर आई जितनी की पहले नजर आती थी। अगर आप भी मां बनने वाली हैं और आपको समझ नहीं आ रहा की कौन सी ड्रैस आप पर सुंदर लगेगी तो करीना की इन ड्रैसीज से आइडिया ले सकती हैं। 

 


इस अवस्था में आप स्टाइलिश दिखने के लिए कुर्ती के साथ प्लाजो भी ट्राई कर सकती हैं। 



मैक्सी स्टाइल ड्रेस के साथ लॉन्ग श्रृग और स्पोर्ट शूज आपके इस लुक में जान डाल देंगे। मेकअप लाइट रखें और बालों को हल्का मेसी लुक देकर खुला ही रहने दें।  



लाइट वेट लेकिन प्रिंटेड फ्लोरलेंथ फ्लोरल के साथ कुंदन नेकलेस या फिर डायमंड नेकपीस भी पहन सकती हैं।


Punjab Kesari