मीठे में बनाना चाहते हैं कुछ नया तो एक बार ट्राई करें गुलाब की खीर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 02, 2022 - 02:35 PM (IST)

खाना खाने के बाद कुछ मीठा खाने का दिल करता है। एक ही तरह का मीठा खाकर  मन भर जाता है। आप सभी ने समा के चावल, गुड़ की खीर ,  या चावलों की खीर तो बहुत बार खाई होगी। तो चलिए आज आपको बताते हैं गुलाब की खीर बनाने की रेसिपी जो खाने में मजेदार और बनाने में आसान है।


सामग्री

मलाई - 1 कप
नारियल का दूध - 1 कप
सूखा नारियल - 1 कप
गुलाब की पत्तियां - 10-15
चीनी - 1/2 कप
बादाम, पिस्ता - 1/2 कप
कढ़ा हुआ दूध - 2 कप

बनाने की विधि

1. सबसे पहले पैन में नारियल का दूध उबाल आने तक रखें।
2. एक उबाल आने के बाद 5 मिनट तक दूध को पकाएं और बाद में उसी पैन में कढ़ा हुआ दूध गर्म कर लें।
3. सूखे नारियल को ब्लैंड करके कटोरी में निकाल लें।
4. अब गर्म किए हुए दूध में गुलाब की पत्तियां डालकर उसका रंग बदलने तक पकाएं।  
5. अब उसमें ब्लैंड किया हुआ नारियल बादाम पिस्ता और चीनी डालें।
6. कुछ देर के लिए इसे पका लें ।
7. गुलाब की खीर बनकर तैयार है। प्लेट में डालकर सर्व कर सकते हैं।

Content Writer

Anjali Rajput