गर्मियों में अाजमाएं ये आसान टिप्स तो बाल रहेंगे मजबूत

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2017 - 05:08 PM (IST)

पंजाब केसरी (ब्यूटी) : लंबे और मजबूत बाल सभी महिलाओं को पसंद होते हैं। इसके लिए वे कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। बालों को सुंदर और घना बनाने के लिए उनकी देखभाल बहुत जरूरी है। मौसम के बदलने के कारण भी बालों की कई परेशानियां हो जाती हैं। बालों का टूटना, झड़ना और डैंड्रफ जैसी कई समस्याएं हो जाती है जिसे कुछ आसान तरीकों से ठीक किया जा सकता है। आइए जानिए कुछ ऐसी ही सिंपल टिप्स 

1. शैम्पू

मौसम बदलने के साथ बालों में भी बदलाव आ जाता है। जिस तरह स्किन में मौसम बदलने के साथ बदलाव आता है उसी तरह बालों की जरूरत भी बदल जाती है। इसके लिए हर 3 महीने के बाद शैम्पू बदल लेना चाहिए जिससे बालों में शाइन और मजबूती आएगी।
2. कंडीशनर

बाल धोने के बाद इन पर हमेशा कंडीशनर का इस्तेमाल करें। इससे बालों में वॉल्युम बढ़ेगा और शाइन भी आएगी।
3.मसाज

सिर में तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता हैं लेकिन सभी महिलाएं हर रोज तेल नहीं लगा पाती। ऐसे में हल्के हाथों से रोजाना स्कैल्प की मसाज करें जिससे सिर की त्वचा में रक्त प्रवाह सही रहेगा और बाल भी लंबे होंगे।
4. गीले बाल

की लोगों का कहना है कि गीले बालों में कंघी करने से बाल टूटने लगते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता। गीले बालों में हल्की कंघी करने से यह सीधे हो जाते हैं और सारा दिन खराब नहीं होते।
5. सीरम

सूखे बालों को सारा दिन सैट रखने के लिए सीरम का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में ज्यादा ड्राई बालों के लिए क्रीम युक्त सीरम खरीदें। जिससे बालों का रूखापन भी दूर होगा और उनमें चमक भी आएगी।
6. ट्रिमिंग

दोमुहें होने की वजह से बाल जल्दी लंबे और मजबूत नहीं होते। इसके लिए थोड़े समय के बाद बालों को ट्रिम करवा लेना चाहिए इससे बाल घने भी होगें और बराबर भी दिखेंगे। 

Punjab Kesari