अगर आपको भी कार में बैठने से आती है उल्टियां तो

punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2016 - 02:10 AM (IST)

जी घबराना घरेलू उपचार : अधिकतर लोगों को सफर में सिर दर्द या उल्टियों की शिकायत रहती है। इसी के कारण लोग सफर करना पसंद नहीं करते। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप इन टिप्स को अपनाएं।

 

अगर आपको कार में बैठने से परेशानी होती हो तो हल्की और गहरी सांस लेते रहें। ऐसा करने से आपको बैचेनी नहीं होगी।

 

यह भी पढ़े:सफर के दौरान घबराए जी तो साथ में रखें ये चीजें

 

कार में सामने की सीट पर बैठें। अगल-बगल न देंखे बल्कि सामने की तरफ देखें।

 

एक सबसे आसान तरीका जो मोशन सिकनेस को कम करेगा वो है पिपरमिंट। मिंट के तेल की कुछ बूंदे किसी रुमाल पर छिड़के और उसे सूंघते रहे। इससे आराम होगा। इसके इलावा मिंट की चाय पीने से भी राहत मिलेगी।

 

इसके लिए अदरक की गोलियां, टॉफी या फिर अदरक की चाय भी बहुत काम की है।

 

ट्रेवल करते समय पढ़ने या फिर लिखने से बचें। इससे अच्छा है कि आप गाने सुने।

 

सिर को पीछे रखकर आराम की मुद्रा में बैठे। खिड़की खोलकर बैठे इससे हवा लगेगी तो आराम रहेगा। इन सब से आराम न हो तो एक बार डॉक्टर से मिलकर जानकारी हासिल करें और दवा करें।

Punjab Kesari