नहीं जा सकती पार्लर तो घर में ही बनाएं वैक्स!
punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 02:21 PM (IST)
घर में रहने की वजह से हर औरत का पार्लर जाना बेहद मुश्किल है। लड़कियों को इस लोकडाउन में सबसे बड़ी दिक्कत यही आ रही है कि कैसे वो अनचाहे बालों से छुटकारा पाएं। ऐसे में हम आपके लिए घर में हेयर वैक्स बनाने की विधि लाए है। आपका ज्यादा समय न लेते हुए चलिए आपको बताते है घर में वैक्स बनाने के स्टेप्स।
होममेड शुगर एंड हनी वैक्स
सामग्री
-आधा कप शहद
-एक चौथाई कप नींबू का रस
-एक चौथाई कप पानी
-कोई भी ऑइल
बनाने का तरीका
-सबसे पहले आप आधा कप शहद, बताए अनुसार नींबू का रस और पानी को मिक्स कर पैन में डालें।
-धीमी आंच पर तीनों को अच्छे से मिक्स होने दें।
-इसमें कोई भी ऑयल मिक्स करें।
-जब चाशनी-सा मिक्सचर तैयार हो जाएं तो ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
-इस मिश्रण को आप किसी जार में डाल दें।
-अब जब भी वैक्स करना हो तो इसे गर्म कर लें।
-फिर नार्मल तरीके से अनचाहे बालों से छुटकारा पाएं।