जिद्दी झाइयां से हैं परेशान तो बना कर लगाएं उड़द दाल का पैक

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 09:37 AM (IST)

बढ़ती उम्र में झाइयों की समस्या होना आम है लेकिन आजकल यह समस्या कम उम्र में भी दिखाई देने लगी है। हालांकि इसे छिपाने के लिए महिलाएं प्रोडक्ट्स व ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं लेकिन उससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में घरेलू नुस्खे आपके लिए रामबाण साबित हो सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसा होममेड पैक बताएंगे, जिससे ना सिर्फ झाइयां बल्कि अन्य एंटी-एजिंग समस्याएं भी दूर होगी।

 

किन महिलाओं को होती है अधिक समस्या?

झाइयां किसी की त्वचा पर भी पड़ सकती हैं लेकिन जिन महिलाओं की स्किन सेंसटिव होती है वह जल्दी इसकी शिकार हो जाती है। इसके अलावा प्रेग्नेंसी के बाद इसकी समस्या अधिक दिखाई देती हैं, जिसका कारण पोषक तत्वों की कमी है। इसके अलावा...

. मुंहासे के दाग
. ज्यादा देर धूप में रहना
. विटामिन सी, ई और बी की कमी
. स्वभाव में चिड़चिड़ापन
. इम्यून सिस्टम का ठीक न होना
. खून की कमी
. कब्ज
. जो महिलाएं गर्भनिरोधक दवाओं का अधिक सेवन करती हैं उन्हें भी इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

अब जानते हैं झाइयों को दूर करने का घरेलू नुस्खा...

सामग्री:

उड़द की दाल - 3 चम्मच
दूध - जरूरतअनुसार
विटामिन ई कैप्सूल - 1


 
बनाने का तरीका:

सबसे पहले दाल को दूध में 3-4 घंटे के लिए भिगो दें। फिर इसे स्मूद ब्लैंड कर लें लेकिन इसे ज्यादा पतला ना करें। अब इसमें 1 विटामिन ई कैप्सूल मिक्स करें।

इस्तेमाल करने का तरीका:

सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें। फिर इस लेप को चेहरे पर लगाकर 2-3 मिनट तक मसाज करें और फिर इसे यूं ही छोड़ दें। इस मास्क को कम से कम आधा घंटे तक लगाएं। इसके बाद जब पेस्ट सूख जाए तो मसाज करते हुए मास्क को पानी से धो लें।

झुर्रियां भी होंगी दूर

अगर आपको कोई ओर एंटी-एजिंग प्रॉब्लम जैसे झुर्रियां, फाइन लाइन्स है तो भी आप यह पैक लगा सकते हैं। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज त्वचा में कोलेजन का स्तर बढ़ाएगी, जिससे आप इस समस्या से बचें। साथ ही इस पैक से डैड स्किन भी निकल जाती है, जिससे चेहरे पर ग्लो आता है।

Content Writer

Anjali Rajput