रूठी हुई बीवी को मनाना है तो आजमाएं ये 4 टिप्स

punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2019 - 11:50 AM (IST)

पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई होती रहती है। मगर ये नोक-झोंक भी खट्टी-मीठी होती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि बीवी को किसी बात का ज्यादा बुरा लग जाता है। इस बात का पति को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होता है। वो सोचते है कि पत्नी अपना टाइम लेकर खुद इस बात को भूल जाएगी। मगर ऐसा नहीं होता है। यह नाराजगी का मुद्दा दिन पर दिन बढ़ता चला जाता है। आखिर में पति को अपनी जेब से भारी खर्चा कर बीवी को मानना पड़ता है। ऐसे हम सारे हस्बैंड्स के लिए ऐसे तरीके लाए है, जिनसे आप अपनी रूठी हुई बीवी को बड़ी आसानी से मना सकते है। 

घर का काम संभाले 
बिना कुछ कहे, बिना कुछ सुनाए घर के सारे काम आप पहले ही करना शुरू कर दे। हो सके तो घर का पूरा काम 2-3 दिन के लिए संभाल लें। बच्चों के होमवर्क से लेकर काम वाली बाई का हिसाब खुद देखें। यह करने से आप अपनी बीवी की नाराजगी थोड़ी-सी कम कर सकते है। 

नाराजगी की वजह पूछे 
आप उनसे बात करने की पूरी कोशिश करें। हो सके तो उनसे सच बुलवाने की पूरी कोशिश करें। 

बार-बार उनका पीछा करें 
यह बात थोड़ी बेतूकी-सी लगेगी। मगर जब आप किसी औरत को ज्यादा अटेंशन देते है तो उन्हें आप पर यूंही प्यार आ जाता है। यह उनकी सारी नाराजगी भूला देगा। 

कुकिंग आती है तो कुछ बनाकर खिलाए 
अगर आपको कुकिंग आती है तो सबसे पहले मीठा बना कर अपनी रूठी हुई बीवी को खिलाए। वो सारा गुस्सा छोड़कर आपको जरूर हग करेगी। 

Content Writer

shipra rana