टॉयलेट सीट हो बैक्टीरिया मुक्त, इस्तेमाल करें ये चीजें

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2017 - 09:57 AM (IST)

पंजाब केसरी(इंटीरियर डैकोरेशन)- बाथरूम की गंदगी से बैक्टीरिया फैलने का डर रहता है। इससे कई तरह की बीमारियां और इंफैक्शन भी हो सकती हैं। कुछ लोग घर को तो साफ कर लेते हैं लेकिन बाथरूम में टॉयलेट सीट पर फैली गंदगी को अनदेखा कर देते हैं। कई बार टॉयलेट सीट पर जिद्दी दाग को छुड़ाने के लिए बाजार के बने टॉयलेट क्लीनर भी काम नहीं करते। अपने घर के बाथरूम को साफ करने के लिए 
घर पर बना क्लीनर बेहतर रहता है। इससे कीटाणु भी मर जाते हैं और दाग-घब्बे भी गायब हो जाते हैं। 

 
जरूरी सामान
1 गिलास सिरका
200 ग्राम बेकिंग सोडा

इस तरह करें इस्तेमाल
1. सिरका और बेकिंग सोड़ा को मिलाकर टॉयलेट टैंक में डाल दें। 
2. जब भी टॉयलेट जाएं इसका इस्तेमाल करें। 
3. बाजार के बने क्लीनर की जगह इसका इस्तेमाल करें। 

Punjab Kesari