मुंह और जीभ में पड़ गए है छाले तो अपनाएं 6 रामबाण नुस्खें

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2017 - 04:25 PM (IST)

मुंह के छाले के उपचार : मुंह में छाले पड़ना, यह तो एक आम समस्या है। लेकिन अगर इस पर ठीक तरह से ध्यान ना दिया जाए तो यह समस्या आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है। इसलिए आज हम कुछ ऐसे 6 घरेलू नुस्खे लेकर आए है जिन्हें अपनाकर आप अपने मुंह और जीभ के छालों आसानी से ठीक कर सकते हैं।

 

1. शहद

मुंह के छालों को ठीक करने के लिए शहद एक दवाई की तरह काम करता है। रूई को शहद में डूबोकर छालों वाली जगह पर लगाएं। 

 

2. एलोवेरा

एलोवेरा के जूस या जेल को छालों वाली जगह पर लगाने से काफी आराम मिलता है।

 

3. इलायची

दो-तीन इलायची को पीस कर एक चम्मच शहद में मिला लें। फिर इस मिश्रण को छालों वाली जगह पर लगाएं। 

 

4. घी

घी के इस्तेमाल से भी छालों की समस्या को दूर किया जा सकता है। घी को सोने से पहले छालों वाली जगह लगा लें। 

 

5. हरा धनिया

हरे धनिए की तीन-चार पत्तियों को पीस लें। फिर इसके रस को छालों वाली जगह पर लगाएं। ऐसा करने से छालों की समस्या दूर हो जाती है।

 

6. बर्फ

बर्फ से भी छालों को ठीक किया जा सकता है। एक बर्फ का टुकड़ा लेकर छालों वाली जगह पच्चीस सैकेंड के लिए रखें। ऐसा करने से काफी राहत महसूस होती है।

 

Content Writer

Vandana