घर में कैद है पक्षी तो जान लें इसके परिणाम,  कहीं भारी न पड़ जाए शौक

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 05:11 PM (IST)

दैनिक दिनचर्या में हम कुछ ऐसी चीजें कर देते हैं जो वास्तु के हिसाब से ठीक नहीं होती है। इस बात का एहसास हमें तब होता है जब बहुत देर हो चुकी होती है। इसलिए तरक्की पाने और  घर की दरिद्रता दूर करने के लिए जरूरी है कि हम वास्तु के नियमों का पालन करें।  वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में पक्षियों को  पालना नहीं चाहिए क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। हालांकि तोते की फोटो घर पर लगानी बेहद फायदेमंद रहती है। आइए जानते है पक्षियों से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स


खुला रखें पिंजरे का दरवाजा

यदि आप पक्षियों  को घर में रखना चाहते हैं तो पिंजरे का दरवाजा बंद न रखें, बल्कि पक्षी को इतना प्रेम से रखें कि खुला पक्षी भी आपका घर कभी छोड़कर न जाए। पिंजरे में पक्षियों को बंद रखने से परिवार के सदस्यों की सेहत पर तो बुरा असर पड़ता ही है साथ ही घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है।

पक्षियों की करें सेवा

वास्तु शास्त्र के अनुसार पक्षियों की सेवा करना बहुत बड़ा पुण्य का काम है। कहा जाता है कि पक्षी समृद्धि और सफलता के सूचक होते हैं और अगर इन्हें घर में पिंजरे में बंद कर दिया जाता है तो ये घर में स्थिरता, आर्थिक हानि का कारण बन सकते हैं। पिंजरे का इस्तेमाल पक्षियों को सुलाने के वक्त ही करें तो बेहतर रहता है।


पिंजरों को कैद करना माना जाता है पाप

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर पक्षियों को कैद कराना कई समस्याओं का कारण बनता है। एक तरफ जहां शास्त्रों में इन छोटे और प्यारे पक्षियों की सेवा की बात की गई है, वहीं उन्हें पिंजरे में रखना किसी पाप से कम नहीं होता है।


 बुधवार को ताेते को करें मुक्त

तोता बुध ग्रह का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में अगर आपने घर पर तोता पाला है तो उसे बुधवार के दिन मुक्त कर देना चाहिए, जिससे उसे दोबारा न पकड़ा जा सके।


पक्षियों की तस्वीर लगाना शुभ

अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में हमेशा खुशियां और सफलता बनी रहे तो अपने घर में पक्षियों की तस्वीर लगाएं। पक्षियों की तस्वीरें घर में पॉजिटिव रिजल्टस लेकर आती हैं। पक्षी या फिर इनकी तस्वीर घर में रखने से सफलता के बहुत सारे योग बनने शुरू हो जाते हैं।
 

Content Writer

vasudha